img-fluid

देहरादून हादसे की दर्दनाक कहानी: धनतेरस पर खरीदी कार में 6 युवाओं की मौत

November 15, 2024

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में हुए एक दिल दहलाने वाले हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस घटना में 6 युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. यह दर्दनाक घटना देर रात करीब 2 बजे बल्लूपुर क्षेत्र में हुई. जिस कार से ये हादसा हुआ, वह हाल ही में धनतेरस पर खरीदी गई थी, जिसका नंबर भी अभी तक नहीं आया था.

बताया जा रहा है कि देहरादून में ONGC क्रॉसिंग के पास एक कंटेनर सड़क के दाईं ओर मुड़ रहा था. इसी दौरान बल्लूपुर से तेज गति से आ रही इनोवा हाईक्रॉस पीछे से कंटेनर में इतनी तेज टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो युवाओं के सिर कट गए और एक युवती का सिर कार की छत से फट गया. यह मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी.

मृतकों में सभी 19 से 24 साल की उम्र के युवक-युवतियां थे. इनमें 19 साल की गुनीत निवासी साईं लोक जीएमएस रोड, 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर, 24 वर्षीय ऋषभ जैन निवासी जाखन राजपुर रोड, 23 वर्षीय नव्या गोयल निवासी तिलक रोड, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल निवासी कालीदास रोड, 20 वर्षीय कामाक्षी निवासी कांवली रोड शामिल हैं. वहीं 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल घायल हैं.


हादसे के शिकार हुए 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल गाड़ी के मालिक थे. अतुल ने हाल ही में धनतेरस पर नई कार खरीदी थी. गाड़ी का नंबर भी अभी तक नहीं मिला था. अतुल के पिता सुनील अग्रवाल पटाखों के बड़े कारोबारी हैं और अतुल उनके साथ व्यापार में हाथ बंटाते थे. वहीं कामाक्षी बीकॉम की छात्रा थी. कामाक्षी ने इस साल सीए की परीक्षा पास की थी. हादसे की रात उसने अपने पिता से कहा था कि वह अपनी दोस्त के घर रुकने जा रही है. वहीं सिद्धेश के पिता ने बताया कि रात 9 बजे उनकी बेटे से बात हुई थी. जब वह शोरूम बंद करके घर जाने की बात कर रहे थे.

इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या कार में सवार युवाओं ने शराब पी रखी थी? क्या हादसे का कारण रेसिंग थी, जिसमें एक BMW कार भी शामिल थी? सनरूफ से बाहर निकलने के कारण सिर कटे या ब्रेक फेल हुआ? स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगे कैमरे काम क्यों नहीं कर रहे थे?

घायल सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि कृपया हमारे बच्चों के साथ सहानुभूति रखें. जांच जारी है, अफवाहें न फैलाएं. मेरे बेटे के बारे में गलत बातें कही जा रही हैं. वहीं इस रूट पर 15 साल से ऑटो चला रहे सुनील का कहना है कि रात में यहां गाड़ियां बहुत तेज चलती हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया पर हैं. हमने शहर के अन्य हिस्सों की गाड़ी की फुटेज ली है, जिसमें गाड़ी काफी धीरे चल रही है. बीएमडब्ल्यू का एंगल भी गलत है, क्योंकि बीएमडब्ल्यू अगर रेस कर रही होती तो आगे के हिस्से में भिड़ जाती और दूसरी गाड़ी उनसे पास होकर गई, लेकिन वो बहुत पहले निकल गई. बाकी घायल युवक के होश में आने पर पता चल सकेगा.

बच्चे सनरूफ पर नहीं थे, गाड़ी में थे. ड्रंक एंड ड्राइविंग का पोस्टमार्टम में भी नहीं आया है. सभी बच्चे घर पर पार्टी कर रहे थे और कुछ घर भी चले गए थे. यह कहना गलत होगा कि बच्चे ओवरस्पीडिंग कर रहे थे, या शराब के नशे में थे. ऑटोप्सी में इंजरीज एक्सीडेंट की हैं. एसएसपी ने कहा है कि ब्रेक के नीचे पानी की बोतल मिली, इसमें जांच की जा रही है कि क्या एक्सीडेंट के पहले ब्रेक के नीचे बोतल आई या एक्सीडेंट के बाद में.

Share:

किसानों से राहुल गांधी ने किए 3 बड़े वादे, सोयाबीन के लिए 7000 रुपए MSP और बोनस का वादा

Fri Nov 15 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (assembly elections in maharashtra) को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हैं. वोटरों को अपनी तरफ मोड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से तरह-तरह के वादे भी किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शुक्रवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved