• img-fluid

    शोरूम के बाहर से यातायात विभाग ने हटवाए 30 से ज्यादा वाहन

  • May 29, 2024

    इंदौर। गीता भवन स्थित कार शोरूम के बाहर नो पार्किंग में सडक़ और फुटपाथ पर वाहन खड़े करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद कल यहां यातायात पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का जुर्माना वसूला। टीम ने क्रेन सपोर्ट के साथ यहां कार्रवाई की।

    फिलहाल यातायात पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहनों के साथ ही रांग साइड आकर अन्य वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। गीता भवन क्षेत्र से शिकायत मिलने पर कल शाम सहायक पुलिस आयुक्त हिंदूसिंह मुवेल ने टीम और क्रेन सपोर्ट के साथ कार शोरूम के बाहर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया। ऐसे 30 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस आयुक्त मुवेल ने बताया कि पहले भी यहां टीम कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन लगातार यहां खड़े वाहनों से यातायात बाधित होने की शिकायत मिल रही थी। टीम ने माइक से अनाउंस कर हिदायत भी दी कि यहां वाहन नो पार्किंग में खड़े नहीं किए जाएं।


    इंदिरा प्रतिमा पर रांग साइड आने वाले वाहनों पर कार्रवाई
    पिछले दो दिन से यातायात पुलिस इंदिरा प्रतिमा पर चिडिय़ाघर की ओर रांग साइड आने वाले वाहनों पर इसी तरह की कार्रवाई कर रही है। यहां कई ई-रिक्शा चालक और दोपहिया वाहन चालक रांग साइड आते हैं। सेक्टर प्रभारी सूबेदार ने टीम के साथ यहां कुछ घंटे की कार्रवाई में दोपहिया वाहन के साथ ही ई-रिक्शा और अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ उन्हें सही दिशा में वाहन चलाने की समझाइश दी। उल्लेखनीय है कि इंदिरा प्रतिमा की ओर से चिडिय़ाघर की तरफ सही दिशा से आने के लिए लंबा यू-टर्न लेना होता है, जिस कारण कई वाहन चालक यहां रांग साइड ही आते हैं और इस चक्कर में कई बार सही दिशा से आने वाले वाहन चालक हड़बड़ाकर संतुलन खो बैठते हैं।

    Share:

    रेल कोच रेस्त्रां के लिए अब राजेंद्र नगर के आसपास जमीन की तलाश

    Wed May 29 , 2024
    डीआरएम के निर्देश के बाद शुरू हुई कवायद इन्दौर। शहर में रेल कोच रेस्त्रां की स्थापना के लिए अब रतलाम रेल मंडल ने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के आसपास जमीन की तलाश शुरू की है। रेस्त्रां के लिए खुला क्षेत्र तलाशा जा रहा है, जहां आगंतुकों की पार्किंग और बैठने के लिए पर्याप्त जगह हो। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved