img-fluid

दशहरे के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा सदियों पुरानी

October 15, 2021

  • पुलिस लाईन में आईजी-एसपी ने किया शस्त्र पूजन

जबलपुर। अश्विन माह की शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार आज शुक्रवार को देशभर में ये पर्व मनाया जा रहा है। जबलपुर पुलिस लाईन में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शस्त्रों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। दौरान एएसपी व सीएसपी स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं क्षत्रिय सभा द्धारा भी नगर निगम के सामने शस्त्र पूजन किया गया।


ज्योतिषाचार्यो के अनुसार दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के असुर का वध कर देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी। इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से मुक्त कराया था. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन समय से इस दिन सनातन धर्म में शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। इस दिन लोग शस्त्र पूजन के साथ ही वाहन पूजन भी करतें हैं। वहीं आज के दिन से किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना भी शुभ माना जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस लाईन में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शस्त्रों का पूजन अर्चन किया। इस दौरान एएसपी रोहित काशवानी, एएसपी संजय अग्रवाल, गोपाल खाण्डेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Share:

दुकान खाली कराने Doctor कर रहा था प्रताडि़त

Fri Oct 15 , 2021
सौरभ आत्महत्या मामले में दुकान मालिक, उसकी बेटी सहित डॉक्टर व अन्य पर प्रकरण दर्ज जबलपुर। रांझी चंद्रशेखर आजाद वार्ड बंगाली कालोनी में पूर्व पार्षद के भतीजे 40 वर्षीय सौरभ साहू की आत्महत्या मामले में आखिरकार पुलिस ने दुकान मालिक, उसकी बेटी व डॉक्टर तरनजीत सिंह गुजराज सहित अन्य पर आत्महत्या दुष्प्रेरण व मारपीट का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved