इंदौर। एक ट्रैक्टर वाले ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बच्चे की जान ले ली। बच्चा ठेलागाड़ी लेकर जा रहा था। हादसा देपालपुर रोड पर हुआ। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय योगेश पिता दिलीप चौहान निवासी सिकंदरी देपालपुर रोड पर ज्यूस का ठेला लगाता था। कल शाम को दुकान बंद कर ठेले को धकाते हुए घर ले जा रहा था, तभी एक ट्रैक्टर के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें लगने के चलते योगेश की मौत हो गई। वहीं ठेले को भी नुकसान हुआ है।
दुनिया हंस रही है…ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान
एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया। आत्महत्या करने से पहले उसने बेटे को घर के बाहर किसी बहाने भेज दिया और फिर यह कदम उठाया। आजाद नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में रहने वाले 45 साल के दिलीप पिता गिरधारी वर्मा ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली।
कल परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दिलीप कल काम से घर लौटा और फिर रात करीब 1 बजे फांसी लगा ली। दिलीप शादी-पार्टी के काम की ठेकेदारी करता था। परिवार में बेटा सोनू और बेटी है। परिजन का कहना है कि उसकी पत्नी मायके चली गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी और सास उसे परेशान करती थीं। उसने बेटे को भी यह बात बताई थी कि दुनिया हंस रही है। संभवत: इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया होगा।
सडक़ हादसे में नाबालिग की मौत
वहीं एक अन्य सडक़ हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। बेटमा पुलिस ने बताया कि रंगवासा निवासी 17 वर्षीय आजाद नामक नाबालिग को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह साफ नहीं हुआ है कि नाबालिग को किस वाहन ने टक्कर मारी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved