इंदौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भले ही 3 जून से इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स बढ़ा दिया है, लेकिन इस हाईवे का टैक्स अभी एक बार और बढ़ेगा। दरअसल हाईवे के बर्ड सेंचुरी और माछलिया घाट में नवनिर्मित हिस्से का टैक्स अभी मौजूदा टोल राशि में नहीं जोड़ा गया है। एनएचएआई की स्थानीय इकाई ने दिसंबर-23 को टोल बढ़ाने का प्रस्ताव नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजा था, जो अब तक मंजूर नहीं हुआ है।
अफसरों का कहना है कि जून-जुलाई में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उसके बाद टोल टैक्स राशि एक बार फिर बढ़ाई जाएगी। हालांकि यह राशि 10-15 रुपए से ज्यादा नहीं होगी। जिस हिस्से में फोर लेन रोड का काम 2023 के अंत में पूरा हुआ है, वह 17 किलोमीटर लंबा है। पहले जमीन नहीं मिलने के कारण वहां फोर लेन रोड नहीं बन पाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved