नई दिल्ली. गाजा (Gaza) में फिलिस्तीनियों (Palestinians) की मौत का आंकड़ा बढ़कर 36,731 हो गई है. गाजा स्थित हमास (Hamas) द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली (Israeli) -हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली सुरक्षाबलों (Security Forces) के हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत की संख्या बढ़कर 36,731 हो गई है, जबकि 83,530 लोग घायल हो गए हैं.
हमास द्वारा संचालित सरकार के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए द्वारा संचालित एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि उसके हवाई हमलों ने वहां छिपे हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया है. मीडिया कार्यालय के बयान के अनुसार, गाजा में अब तक 150 UNRWA स्कूलों पर इजरायली सुरक्षाबल ने हमला किया है. इन्हीं स्कूलों को विस्थापित हुए लोगों के लिए शर्णिथिओं के लिए राहत शिविर बनाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved