img-fluid

सामने आया ‘बाहुबली’ प्रभास की 25वीं फ़िल्म का टाइटल

October 08, 2021

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Superstar Prabhas) ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी 25वीं फिल्म का ऐलान कर दिया है। प्रभास पिछले कुछ दिनों से पोस्ट शेयर कर यह बता रहे थे कि वह जल्द ही एक नई अनाउंसमेंट करने वाले है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड थे। वहीं नवरात्रि के पहले दिन प्रभास ने अपनी नई फिल्म का टाइटल अनाउंस (Title Announcement) करके फैंस को खुश कर दिया है। प्रभास की इस नई फिल्म का टायटल स्पिरिट है ।यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई में भी रिलीज की जाएगी।



इस फ़िल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा कर रहे हैं, जबकि निर्माण की कमान टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स ने संभाली है। प्रभास अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस फिल्म के अलावा प्रभास की कई फिल्में कतार में हैं ,जिसमें सालार, आदिपुरुष, राधे-श्याम ,नाग आश्विन आदि शामिल हैं।

Share:

यूरोप ने जानसन एंड जानसन कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए मर्क के प्लांट को दी मंजूरी

Fri Oct 8 , 2021
ब्रसेल्स। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी European Medicines Agency(EMA) ने गुरुवार को कहा कि उसने जानसन एंड जानसन Johnson and Johnson COVID-19 वैक्सीन बनाने के लिए वेस्ट प्वाइंट, पेनसिल्वेनिया (West Point, Pennsylvania) में अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मर्क एंड कंपनी इंक American pharmaceutical company Merck & Company Inc. (MRK.N) की निर्माण साइट को मंजूरी दे दी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved