लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ में कुछ दिनों पहले फ़ाइटर जेट मिराज (Fighter Jet Mirage) का एक पहिया चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई थी, यूपी पुलिस ने एक सूचना भी निकाली थी जिसके बाद जेट मिराज (Fighter Jet Mirage) का एक पहिया वापस मिल गया। खास बात यह कि जो लोग पहिया चुराकर भागे थे वो ख़ुद उसे वापस करने पहुंचे।
बता दें कि लखनऊ (Lucknow) के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर एक प्राइवेट ट्रेलर से फाइटर जेट मिराज का एक पहिया चोरी होने से हड़कंप मच गया था, हालांकि शनिवार शाम चोरी हुए फाइटर प्लेन मिराज का पहिया मिल गया है। जिन लोगों ने इस पहिये को चुराया था, उन्होंने ही इसे लौटा दिया है। इस टायर को दीपराज और हिमांशु नाम के युवक ले गए थे। युवकों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि ये पहिया मिराज का है। हम इसे ट्रक का पहिया समझकर ले गए थे, हालांकि, इस मामले में लखनऊ के आशियाना थाने में ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
मिराज फाइटर प्लेन का एक टायर चोरी होने के संबंध में। pic.twitter.com/YsdCwUHwjS
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) December 4, 2021
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेटकी ओर से बयान जारी कर चोरी हुए टायर के मिलने की पुष्टि की गई है, बयान जारी कर बताया गया है कि बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर इस टायर को दो युवकों ने अधिकारियों को सौंप दिया है. ये टायर शहीद पथ के किनारे से चोरी हो गया था। बाद में उन्होंने न्यूज में देखा कि मिराज का पहिया चोरी हो गया है। न्यूज में शहीद पथ की घटना ही बताई गई थी, इसलिए उन्हें लगा कि ये वही टायर है। ये टायर भी थोड़ा अलग था. जिसके बाद दोनों ने इस टायर को वायुसेना को सौंप दिया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved