जिला कांग्रेस ने राजीव गांधी चौराहे पर रखा था धरना, कई ग्रामीण नेता नदारद तो गुड्डू और जिलाध्यक्ष डांगरे बीच में ही निकल गए
इन्दौर। कल जिला कांग्रेस (District Congress) ने राजीव गांधी चौराहे पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के निलंबन (Suspension of Lok Sabha membership of Rahul Gandhi) के विरोध में धरना रखा था। धरने में कार्यकर्ताओं को 11 बजे बुलाया गया था, लेकिन 1 बजे बमुश्किल धरना शुरू हुआ, जब जीतू पटवारी वहां पहुंचे, लेकिन पटवारी और कांग्रेस के प्रभारी के बोलने के पहले ही वहां से प्रेमचंद गुड्डू और उनके पुत्र अजीत (Premchand Guddu and his son Ajit) तथा जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डांगरे वहां से रवाना हो गई। यह देख कुछ कांग्रेसी भी वहां से खिसक गए और धरना औपचारिकता बनकर रह गया।
पूरे देश में कल संकल्प सत्याग्रह रखा गया था। इस पर जिला कांग्रेस ने भी राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे पर धरना रख लिया। 11 बजे का समय था, लेकिन साढ़े 12 बजे तक वहां टेंट ही लगाया जा रहा था और जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, सेवादल अध्यक्ष राकेश सिलावट, मोर्चा संगठन प्रभारी देवेन्द्रसिंह यादव सहित गिने-चुने कार्यकर्ता ही मौजूद थे। पौने 1 बजे कांग्रेस के जिला प्रभारी महेन्द्र जोशी पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू और उनके पुत्र अजीत बौरासी भी गाड़ी में थे। इनके पीछे-पीछे सच सलूजा भी धरने में पहुंचे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एक बजे बाद धरने में पहुंचे, तब जाकर धरने में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। कई ग्रामीण नेता फिर भी सौ से डेढ़ सौ कार्यकर्ता धरने में पहुंच गए थे। ग्रामीण नेताओं ने केन्द्र सरकार और राहुल के सदस्यता निलंबन मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खूब कोसा। मनीष पटेल भाषण दे रहे थे, इसी बीच गुड््डू और अजीत वहां से निकल गए। उनके पीछे-पीछे रीता डांगरे भी वहां से खिसक गई। कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां से जाने लगे, जिन्हें दूसरे नेताओं ने रोका। कुल मिलाकर ग्रामीण कांग्रेस का प्रदर्शन औपचारिकता बनकर रह गया, लेकिन राऊ के कार्यकर्ताओं ने लाज रख ली। महू, देपालपुर और सांवेर विधानसभा के गिने-चुने कार्यकर्ता ही धरने में नजर आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved