img-fluid

वरिष्ठ पार्षदों के टिकिट काट ही दिए, 12 बजे सांसद निवास पर पहुँचे गुजराती

June 16, 2022

  • अग्रिबाण की खबर के बाद वार्ड 12 में प्रत्याशी बदलने की चर्चा-विधायक पीए को नहीं मिल पाएगा टिकिट-सिंधी समाज में भी दो फाड़
  • कल रात अंजुश्री में कल रात 11 बजे तक चली भाजपा कोर कमेटी की बैठक

उज्जैन। भाजपा कोर कमेटी की बैठक कल रात 11 बजे तक अंजुश्री होटल में चलती रही लेकिन फिर भी 45 वार्डों पर ही सहमति बन पाई। वार्ड 12 से वरिष्ठ पार्षद गिरीश शास्त्री का नाम अग्रिबाण की खबर के बाद जोड़े जाने की खबर आई और पूर्व पार्षद संतोष यादव का टिकिट काट दिया गया है। मंत्री मोहन यादव से व्यक्तिगत अनबन इसका ुमुख्य कारण रही, वहीं आज शाम तक भाजपा की सूची जारी हो जाएगी। भाजपा में टिकिट चयन को लेकर कांग्रेस से ज्यादा माथा फोड़ी हो रही है। कल रात को अंजुश्री होटल में कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें पहले निकायों की सूची फायनल की गई और रात 8 बजे से शहर के 54 वार्डों पर चर्चा शुरु हुई लेकिन फिर भी 9 वार्डों में सहमति नहीं बन पाई। वार्ड क्रमांक 47 में सिंधी समाज के बीच दो फाड़ हो गई है और यहाँ से गोपाल बलवानी के परिवार की महिला को टिकिट दिया जा रहा है, जबकि महेश सीतलानी एवं सिंधी समाज के अन्य लोग कल भाजपा के कई नेताओं से मिले और पूर्व पार्षद रिंकू बेलानी को टिकिट देने की बात कही। सिंधी समाज में दो धड़े हैं और निगम चुनाव में भी यह गुट बाजी दिख रही है।


यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज आरएसएस और भाजपा समर्थित है। कल रात गुजराती समाज के लोग सांसद अनिल फिरोजिया के निवास पर 12 बजे पहुँचे। वार्ड 44 से समाज के यशवंत पटेल की दावेदारी है लेकिन यहाँ से सांसद द्वारा सन्नी सरदार का नाम दिया गया है। यह खबर मिलने के बाद समाज के लोग रात में सांसद के निवास पर पहुँचे और विरोध किया। सांसद का कहना था कि सबने मिलकर ही निर्णय लिया है। इसी बीच खबर है कि वार्ड 48 से भी एक गोपाल अग्रवाल को टिकिट दिया जा रहा है जिनका परिचय नहीं है और अकेले ही वार्ड में घूम रहे हैं। अपने चहेतों को टिकिट दिलाने के चक्कर में चयन समिति के लोग यह नहीं देख रहे हैं कि जितने वाले उम्मीदवारों को टिकिट दे के नहीं। यह भी खबर है कि सिंधिया समर्थक उम्मीदवारों को भोपाल से फोन आ गया है और वह चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। जिनमें वार्ड क्रमांक 5 से दिलीप परमार, वार्ड 17 से अर्चना कछवाय, 35 से संग्राम सिंह भाटिया को हरी झंडी मिल गई है। इसी बीच आज शाम तक भाजपा की सूची जारी होने की बात कही जा रही है। कल अग्निबाण में खबर छपने के बाद शाम को भाजपा में एकाएक वाट्सऐपबाजी शुरू हो गई और अग्निबाण की कटिंग को जमकर वायरल किया गया। रात में यह भी खबर फैली कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पार्षदों का टिकिट नहीं काटने का निर्णय लिया गया। पार्टी ने सत्यनारायण चौहान का वार्ड भी बदल दिया है और उन्हें 24 से टिकिट दिया जा रहा है। हालांकि चौहान एवं बुद्धिप्रकाश सोनी, राजश्री जोशी, योगेश्वरी राठौर के टिकिट काटे जाने की भी चर्चा बनी हुई है और भोपाल भी यह मामला गया है। स्थानीय स्तर पर भाजपा के दावेदारों का कहना है कि बड़े नेता अपनी गोटिया बैठाने के हिसाब से टिकिट वितरित कर रहे हैं और इसका असर चुनाव परिणाम पर आएगा एवं भाजपा का बोर्ड बनने की संभावना पर भी विपरित असर पड़ेगा।

Share:

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष आज सिंहस्थ क्षेत्र घूमेंंगे

Thu Jun 16 , 2022
सिंहस्थ भूमि को आवासीय करने के मामले में भी संज्ञान लेंगे उज्जैन। सिंहस्थ क्षेत्र में लगातार कॉलोनी काटने की शिकायत मिलने के बाद आज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष उज्जैन पहुँचे थे। वे आज सिंहस्थ क्षेत्र में भी जाएँगे और महाकाल दर्शन भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर का एक धड़ा लगातार बायपास पर सिंहस्थ भूमि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved