• img-fluid

    ठगों ने बुजुर्ग महिला के साथ नए तरीके से किया फ्रॉड, ऐप डाउनलोड कराकर अकाउंट से उड़ा लिए 7 लाख

  • March 23, 2023

    मुंबई (Mumbai)। साइबर ठगों (cyber thugs) ने लोगों को निशाना बनाने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है. उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) का तरीका छोड़कर अब ऐप के जरिए ठगी शुरू कर दी है. मुंबई के अंधेरी में रहने वाली 65 वर्षीय मानसी मुले ऐसे ही एक फ्रॉड का शिकार हुई हैं. ठगों ने उनके अकाउंट 6,91,859 रुपये उड़ा लिए.

    मानसी ने बताया कि 20 मार्च की सुबह करीब 11:30 बजे उनके पति के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उन्होंने पिछले महीने का अपना बिजली बिल नहीं जमा किया है. अगर उन्होंने बिल नहीं जमा किया तो उनका बिजली का कनेक्शन काट (disconnected) दिया जाएगा. इस मैसेज के साथ एक नंबर भी दिया गया था, जिस पर कोई दिक्कत होने पर संपर्क करने की बात कही गई थी.


    ऐसे महिला को किया गुमराह
    मानसी ने बताया कि मैसेज पढ़ते ही ने उन्होंने उस नंबर पर फोन कर दिया. फोन उठते ही सामने वाले शख्स (ठग) ने बताया कि वह अडानी इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस से बात कर रहा है. उसने कहा कि पिछले महीने का बिल नहीं भरा गया है. इस पर मानसी ने कहा कि बिल भरा है. ठग ने कहा कि ऑनलाइन पर बिल नहीं दिख रहा है और उसने “team viewer quick support” ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. मानसी ने ऐप डाउनलोड कर लिया. ऐप पर उनके पुराने बिल दिखने लगे फिर थोड़ी ही देर बाद मानसी के मोबाइल पर उनके अकाउंट से पैसे निकले के तीन अलग-अलग मैसेज आए. उन अकाउंट से तीन बार में कुल 691859 रुपये डेबिट हो गए.

    बैंक से कॉल आने पर पता चली घटना
    पैसा निकलने के बाद मानसी मुले को एसबीआई फ्रॉड मैनेजमेंट से कॉल आया. उनसे पूछा गाया कि क्या उन्होंने कोई ट्रांजैक्शन किए हैं क्योंकि उनके अकाउंट से पैसे डेबिट हो रहे हैं. उन्होंने मना किया और तब उन्हें पता चला कि वह साइबर फ्रॉड की शिकार हो गई हैं. इसके बाद मानसी ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामले में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोकाधड़ी), इनफार्मेशन एक्ट की धारा 66(C) और 66(D) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

    Share:

    सोनू निगम के पिता के घर हुई चोरी, डिजिटल लॉकर से चुराए 72 लाख, जांच में जुटी पुलिस

    Thu Mar 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Bollywood Singer Sonu Nigam) के पिता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी हो गई है. सिंगर के पिता ने उनके ड्राइवर रेहान (Driver Rehan) पर चोरी का शक जताया है. जानते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved