• img-fluid

    थोक व्यापारी बनकर आये ठग ने किराना व्यापारी को 8 हजार का चूना लगाया

  • June 28, 2024

    नागदा। एक किराना दुकान संचालक से रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। शिकायत बिरलाग्राम थाने में पहुँची हैं।



    आवेदन में सुशील खंडेलवाल ने बताया कि उनकी गर्वनमेंट कॉलोनी में यश किराना के नाम से दुकान हैं। गुरुवार को उनकी दुकान पर बिना नंबर की बाइक से एक व्यक्ति पहुँचा। उसने दुकानदार को कुछ नमूने दिखाए, आर्डर देने पर 16 हजार रुपयों का बिल बनाया और माल भेजने के नाम पर 8 हजार रुपए एडवांस ले लिए। काफी देर तक संबंधित माल देने नहीं पहुँचा तो दुकान ने उसके द्वारा दिए नंबर पर कॉल किया। जिस पर कथित थोक व्यापारिक पहले तो बोला आ रहा हूँ सामान लेकर, लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। व्यापारी ने पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस ने भी फोन लगाकर उक्त व्यक्ति को चेतावनी दी जिसके बाद व्यक्ति का फोन आया कि खाता नंबर दे दो मैं पेमेंट वापस कर देता हूँ। खाता नंबर देने के बाद भी पेमेंट वापस नहीं आया। व्यापारी ने बताया कि उक्त घटना उसकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जाँच में लिया है।

    Share:

    मध्य प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र जरूरी, 11 अगस्त 2023 के बाद जन्मे बच्चों पर भी नियम लागू

    Fri Jun 28 , 2024
    भोपाल: जन्म एवं मृत्यु (Birth and Death) संशोधन अधिनियम 2023 के मुताबिक 11 अगस्त 2023 के बाद जन्म लेने वाले सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र (Certificate) प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है. स्कूल में प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved