– 25 फरवरी को धर्मशाला पंहुचेंगी भारत-श्रीलंका की टीमें
धर्मशाला। दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में टी-20 क्रिकेट का रोमांच (Thrill of T20 Cricket) एक बार फिर दर्शकों की मौजूदगी में देखने को मिलेगा। भारत-श्रीलंका (between India and Sri Lanka) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरिज (Three match T20 series) के 26 और 27 फरवरी को दो मैच एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जा रहे हैं। इन मैचों के लिए एचपीसीए द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्रिकेट मैदान की आउटफील्ड सहित पिचों को तैयार करने का काम भी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस एरिया को भी तैयार कर लिया गया है।
उधर धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को खेले जाने वाले दो मैचों के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला पंहुच जाएंगी जबकि दो मैच खेलने के बाद 28 फरवरी को दोनों टीमें वापस लौटेंगी। 24 फरवरी को टी-20 सीरिज का पहला मैच लखनउ में होना है। इसके बाद 25 फरवरी को चार्टर प्लेन से फलाइट नम्बर एसजी 9112 से 12ः30 बजे श्रीलंका की टीम गगल एयरपोर्ट पर पंहुचेगी। इनके साथ बरोडकास्ट क्रू सदस्य भी शामिल रहेंगे। वहीं इनके बाद चार्टर फलाइट नम्बर एसजी 9110 से दोपहर बाद 3ः20 बजे टीम इंडिया और मैच आॅफिशियल गगल एयरपोर्ट पंहुचेंगे। गगल एयरपोर्ट से दोनों ही टीमें सीधा एचपीसीए के होटल लाई जाएंगी। होटल पंहुचने के बाद शाम को इनके मैदान पंहुचकर अभ्यास करने की भी उम्मीद है क्योंकि अगले दि नही शाम सात बजे से मैच खेला जाना है।
एचपीसीए के पिच क्यूरेटर सुनील चैहान और उनकी टीम द्वारा 26 व 27 फरवरी के मैचों के लिए से धर्मशाला स्टेडियम व पिच को तैयार किया जा रहा है। पिच क्यूरेटर सुनील चैहान ने कहा कि वह और उनकी टीम पिच सहित आउट फील्ड को सजाने संवाराने का काम पूरा कर लिया गया है। मैदान को एचपीसीए की ग्रांउड टीम 24 फरवरी तक मैदान को पूरी तरह से तैयार कर लेगी।
गौरतलब है कि भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि अगले दो मुकाबले धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसके बाद श्रीलंका टीम इंडिया के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी, जो मोहाली और बंगलूर में आयोजित किए जाएंगे।
उधर, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि मैचों को लेकर एचपीसीए की ओर से तैयारियां अंतिम चरण पर है।
धर्मशाला क्रिकेट मैदान में दो दिन होगी चैकों छक्कों की बरसात
भारत-श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों के दौरान चैकों छक्कों की बरसात होगी। धर्मशाला की पिच को टी-20 के रोमांच के हिसाब से तैयार किया जा रहा है जिसमें बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रहेगी। पिच क्यूरेटर सुनील चैहान के मुताबिक टी-20 मैचों में दर्शकों को रोमांच देखने को मिले उस हिसाब से ही पिच तैयार की जा रहा है। उन्होंने कहा कि 40 ओवरों के मैच में पिच एक जैसी व्यवहार करे उसे ध्यान में रखकर ही पिच को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टी-20 में दोनों टीमों के लिए एक ही तरह की पिच मिले, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है। हालांकि उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी पिच में बेहतरीन उछाल मिले इस पर भी काम किया जा रहा है।
50 फीसदी दर्शकों को मिलेगी एंट्री
वहीं कोविड प्रोटोकाॅल के चलते इन मैचों का रोमांच दर्शक स्टेडियम में बैठकर उठा पाऐंगे। हालांकि इस बार 50 फीसदी दर्शकों को इन मैचों के दौरान स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। कोविड के चलते पिछले लंबे समय के बाद दर्शकों को करीब से मैच देखने का मौका मिल रहा है जिसके चलते क्रिकेट के दीवानों में इन मैचों को लेकर काफी उत्साह है।
होटल इंडस्ट्री को भी होगा फायदा
धर्मशाला मंे खेले जाने दो टी-20 मैचोंके चलते इस बार दर्शकों के प्रवेश से मैच देखने के लिए बाहरी राज्यों से भी लोग धर्मशाला पंहुचेंगे। इसके चलते यहां के होटल इंडस्ट्री को भी फायदा मिलेगा। मैच देखने के लिए आने वाले लोगों ने होटलों में अपनी बुकिंग भी करवा ली है। वहीं कोविड की बजह से परेशान रहे पयर्टन कारोबारियों को सहित धर्मशाला के पयर्टन को फायदा होने वाला है।
मौसम डाल सकता है खलल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 26 फरवरी को होने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 मैच में मौेसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में 26 फरवरी तक बारिश की संभावना जताई है। हांलाकि मैच के दिन सुबह व दोपहर को हल्की बारिश के साथ दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है लेकिन शाम के समय विभाग ने धर्मशाला में मौसम साफ रहने की संभावना जताई। वहीं 27 फरवरी को भी दिन में मौसम खराब रह सकता है, लेकिन शाम के समय मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 व 27 को दिन के समय तो मौसम खराब रह सकता है लेकिन शाम को मौसम के साफ रहने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में धर्मशाला में होने वाले मैच शुरू होने के समय बारिश न होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 23 फरवरी को मध्यम व पर्वतीय क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। वहीं 24 से 26 फरवरी तक मैदानी इलाकों में मौसम हल्का खराब रहेगा जबकि मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों के कुछेक भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में बादल छाए रहे। वहीं प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई। कोकसर में 4 सेंटीमीटर, गोंदला में 3 सैंटीमीटर,केलांग में 2 और कुकुमसेरी में 1 सैंटीमीटर फरवारी दर्ज की गई।
शिमला में अधिकतम तामपान 18.1 डिग्री, सुंदरनगर में 21.7 डिग्री, भुंतर में 19.6 डिग्री, कल्पा में 7.4 डिग्री, धर्मशाला में 21.2 डिग्री, ऊना में 27.6, नाहन में 21.5, केलांग में -1.6, पालमपुर में 19.4, सोलन में 23.0, मनाली में 14.0, कांगड़ा में 23.5, मंडी में 23.4, बिलासपुर में 22 हमीरपुर में 20.8, चंबा में 20.4, डल्हौजी में 10.0, कुफ री में 11.2डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved