भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगा था
इंदौर। बाणगंगा (Banganga) क्षेत्र के कर्मानगर निवासी प्यारेलाल उर्फ रामजी साहू की संदिग्ध मौत के मामले में जिस जमीन को लेकर बवाल चल रहा था, वह तीन पार्टनरों ने 5 साल पहले दान की थी। यह कहना है प्यारेलाल के बेटे हरि का।
पहले यहां छोटा सा हनुमान मंदिर (Hunaman Temple) था, जिसमें प्यारेलाल पूजा करते थे। इसके बाद कैलाश साहू, कन्हैया साहू और प्रेमनारायण साहू ने मंदिर को जमीन दान की थी। इसी जमीन को लेकर यह पूरा बवाल हो रहा था। प्यारेलाल के बेटे का कहना है कि एक पार्टनर कैलाश के दामाद और भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रसाद साहू यह जमीन दोबारा हथियाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने साथियों के साथ पिता को अगवा कर मारपीट की। हालांकि पुलिस प्यारेलाल की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बनियान की जेब में मिला पत्र पानी में भीगा
हरि का कहना है कि पिता की मौत के बाद जैसे ही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तो एमवाय अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि जेब वगैरह में देख लो कुछ सामान तो नहीं रखा है। इस पर बनियान की जेब से एक पत्र मिला, जो पानी में भीग चुका है। पत्र फट भी गया है, जिसे जोडक़र देखा जा रहा है। इसमें प्यारेलाल ने लिखा कि इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की है। थाने में रिपोर्ट लिखाने भी गए थे। पत्र में लिखी यह बात भी समझ में आ रही है कि कैलाश साहू ने यह जमीन दान की थी। प्यारेलाल ने खर्च कर इसमें निर्माण कराया। यह जमीन समाज की धर्मशाला के लिए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved