• img-fluid

    सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय मांडू उत्सव

  • February 14, 2021

    भोपाल। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर और औद्योगिक नीति, निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव ने मांडू में आयोजित तीन दिवसीय मांडू उत्सव का द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कबीर कैफे बैंड की प्रस्तुति भी हुई।

    शुभारम्भ कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोरोना के दौर में हमारा प्रयास रहा है की परम्पराओं में कोई व्यवधान न आए। इस बार मांडू उत्सव को छोटा स्वरूप दिया गया है। पर्यटन विभाग ने कोरोना काल में क्रांतिकारियों के चित्रों को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें 3 हजार 500 लोगों ने भाग लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। मांडू को परमार कालीन राजाओं ने बसाया है। विंध्याचल की सुंदर वादियों में मांडू बना है। पर्यटन भारतीयों का मूल स्वभाव है। भारत में पर्यटन सदैव महत्वपूर्ण रहा है। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में नित नए नवाचार किये जा रहे हैं।


    उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मांडू कैसा हो, उसका स्वरूप कैसा हो, इस संबंध में विभाग को सुझाव भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमने साहित्यकार व मीसाबन्दी के नाम से पौधरोपण किया है। उन्होंने पर्यावरण को बेतहर बनाये रखने के लिये पौधे लगाने का आव्हान किया, जिससे डग-डग रोटी, पग-पग नीर की कहावत को चरितार्थ किया जा सके। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा की अगला मांडू उत्सव भव्य रूप में लोगों को देखने को मिले।

    टूरिस्ट होम स्टे कर आम ग्रामीण जीवन को बेहतर पहचान पाएंगे : दत्तीगांव
    मंत्री दत्तीगाँव ने कार्यक्रम में कहा कि आज का अवसर बहुत ही खास है। हमारी संस्कृति, धरोहर को सहेजने का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है। मांडू के आस-पास की धरोहर बाज बहादुर व रानी रूपमती की गाथाओं से भरी हुई है। यहाँ पर्यटन की संभावनाएँ बहुत हैं। पर्यटन विभाग ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है। टूरिस्ट होम स्टे होकर आम ग्रामीण जीवन को बेहतर पहचान पाएंगे। इसके पहले राजस्थान में ऐसे प्रयास किए जा चुके हैं। मांडू में भी वैसी सुविधाएँ देने के प्रयास होंगे। यह प्रयास भी किया जायेगा कि यहाँ की प्रतिभाओं को 12 माह रोजगार पाने का अवसर मिले।

    इस अवसर पर पर्यटन निगम की अतिरिक्त एम.डी. सोनिया मीणा ने मांडू उत्सव में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, विधायक पाचीलाल मेढ़ा, राजीव यादव सहित नागरिक एवं पर्यटक उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    किसानों के कंधों के सहारे अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं राहुल गांधी : केंद्रीय मंत्री

    Sun Feb 14 , 2021
    जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को कटघरे में रखते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने उनके पूर्व के अधूरे वादे याद दिलाते हुए निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी को पूर्व का वादा याद दिलाते हुए कहा कि 10 दिनों तक की गिनती बताकर किसानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved