• img-fluid

    सगे पिता के खिलाफ मां की हत्या की रिपोर्ट लिखाने वाले तीनों फरियादी बेटे पलटे, बाप हुआ बरी

  • March 09, 2022

    • जब सगे ही मुकर गए तो पड़ोसियों ने भी गवाही पलटी

    इंदौर। पिता के खिलाफ मां की हत्या (mother murder) करने की रिपोर्ट लिखाकर फरियादी तीनों बेटे ही पलट गए। जब उसके सगे मुकरे तो पड़ोसियों ने भी अपनी गवाही पलटी और मुलजिम बरी हो गया।

    फरियादी पिंटू मकवाना (complainant pintu makwana) ने हातोद थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके पिता रमेश (father ramesh) पिता गनिया ने मां लक्ष्मीबाई की रात के समय सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया है। इस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर रमेश को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत में केस चला तो पिंटू पुलिस (Pintu Police) को दिए बयान से मुकर गया और पिता को बेकसूर ठहराते हुए कहा कि उसकी मां तो गड्ढे में गिरकर घायल हो गई थी और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।


    उसके दो भाइयों मुकेश और राकेश (Mukesh and Rakesh) ने भी उसकी हां में हां मिलाते हुए यही बातें कहीं। जब बेटों ने गवाही पलटी तो पड़ोसी चतरसिंह और हटेसिंह ने भी इसी तरह के बयान दिए तो जज आरके पाटीदार के पास मुलजिम को बरी करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। पुलिस ने मुलजिम से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त करने का सबूत पेश किया था, लेकिन जब्ती साबित नहीं हो सकी, लिहाजा कोर्ट ने मुलजिम को बरी कर दिया।

    Share:

    10 मार्च को भारत में दस्तक देगी 2022 BMW X4 फेसलिफ्ट SUV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

    Wed Mar 9 , 2022
    मुंबई: 2022 BMW X4 फेसलिफ्ट एसयूवी की लॉन्च तारीख का खुलासा है गया है. भारत में नई SUV 10 मार्च को लॉन्च होगी. जर्मन कार निर्माता ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा की. बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने पहले 2022 एक्स4 एसयूवी के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved