• img-fluid

    भारत में भी बढ़ने लगा मंकीपॉक्स का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

  • July 27, 2022

    नई दिल्ली । मंकीपॉक्स (monkeypox) धीरे-धीरे दुनिया में व्यापक स्वरूप में पांव पसार रहा है। अमेरिका में भी मंकीपॉक्स (monkeypox) के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले तीन माह में मंकीपॉक्स (monkeypox) तेजी से फैला है। दुनिया के 65 देशों में मंकीपॉक्स (monkeypox) के 13 हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं। तो दूसरी ओर भारत में भी मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।

    दिल्ली सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मंकीपॉक्स की तैयारियों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया। इस दिशा-निर्देश के तहत अस्पताल को अब मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए इसके सभी संदिग्ध मामले की जानकारी विभाग को देनी होगी। इसके साथ ही जिला निगरानी केन्द्र और अस्पताल को एक जून से 15 जुलाई के बीच भेजी गई विस्तृत गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।



    आपको बता दें कि भारत में मंकीपॉक्स के चार मरीजों की पुष्टि होने के बाद लोगों में इसे लेकर चिंता बढ़ गई है, हालांकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह कोरोना की तरह संक्रामक नहीं है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं। नीति आयोग के विशेषज्ञ डॉ. वीके पॉल का कहना है कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता। इससे सावधान रहने की जरूरत है।

    उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और इसके लक्षण महसूस होते ही चिकित्सीय सलाह लेकर खुद को एकांतवास में कर लेना चाहिए। इसका इलाज आसानी से हो सकता है बशर्तें लोग इसके लिए तैयार हों। केन्द्र सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है। इसमें लोगों का भी सहयोग जरूरी है।

    जानिए मंकीपॉक्स के लक्षणः
    संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है। इसके प्रमुख लक्षणों में बार-बार तेज बुखार आना, पीठ और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दानें और चकते पड़ना, खुजली की समस्या होना, शरीर में सामान्य रूप से सुस्ती आना, गला खराब होना और बार-बार खांसी आना शामिल है।

    Share:

    ताइवान विवाद के बीच कल बाइडन-जिनपिंग की होगी बात, कई मुद्दों पर चर्चा संभव

    Wed Jul 27 , 2022
    वॉशिंगटन: ताइवान पर चीन के दावों को लेकर वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच गुरुवार को बातचीत होगी. एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, ताइवान पर चीन के दावों के बाद वॉशिंगटन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved