मुंबई। देश भर से कोरोना (Covid-19) के मामले भले ही इन दिनों थोड़े कम आ रहे हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। मुंबई (Mumbai) के कुछ इलाकों से संक्रमण (virus infection) के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। लिहाज़ा शनिवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने 13 इमारतों को सील कर दिया है। अधिकारियों को इस बात का खतरा है कि अगर पाबंदियां नहीं लगाई गईं तो फिर कोरोना के केस बढ़ सकते हैं। शनिवार को मुंबई से कोरोना के कुल 195 नए केस सामने आए, जबकि वायरस के संक्रमण (virus infection) से एक शख्स की मौत हुई।
BMC के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई में 350 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस दौरान कोरोना के 37661 टेस्ट किए गए. अब तक मुंबई में 1,21,08,846 सैम्पल के टेस्ट किए जा चुके हैं। यहां फिलहाल रिकवरी रेट 97 फीसदी है. उधर पुणे के ग्रामीण क्षेत्र में 100 नए मामले सामने आए हैं. पुणे शहर में 88 नये मामले आए हैं।
कहां से आ रहे हैं नए मामले
BMC के मुताबिक सबसे ज्यादा 314 एक्टिव केस इन दिनों मुंबई के अंधेरी पश्चिम में हैं. उसके बाद बांद्रा में 214, अंधेरी ईस्ट में 196 और बोरीवली में 191 केस हैं. मुंबई में इस वक्त 20 से ज्यादा बिल्डिंग सील हैं। अधिकारियों के मुताबिक हालात नियंत्रण में हैं. लोगों को इस वक्त कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना का हाल
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 833 नये मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 66,29,577 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,40,722 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,271 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। महाराष्ट्र में अभी तक कुल 64,74,952 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं कोविड-19 के 10,249 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. 24 घंटे में देश में संक्रमण के 10 हजार 302 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 267 मरीजों ने दम तोड़ा. फिलहाल, देश में 1 लाख 24 हजार 868 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 पर पहुंच गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved