नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) ने बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) को फिर एक बार दहशत में डाल दिया है. करीना कपूर (Kareena kapoor)और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)आने के बाद से अन्य सेलेब्स कोविड-19 से संक्रमित (Celebs infected with Covid-19) पाए गए. इसमें संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर(Sanjay Kapoor’s wife Maheep Kapoor) का नाम भी शामिल है. अब महीप की बेटी शनाया कपूर(Shanaya Kapoor corona positive ) भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. शनाया कपूर(Shanaya Kapoor) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
कोरोना की चपेट में अब तक करीना कपूर, उनकी मेड, अमृता करोड़ा, महीप कपूर, काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और अब शनाया कपूर आ चुकी हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और आलिया भट्ट का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
इस संक्रमण की शुरुआत कहां और किस्से हुई इसका तो पता नहीं, पर करण जौहर की पार्टी जरूर हाईलाइट हो गई. दरअसल, बीते दिनों बॉलीवुड सेलेब्स की दो पार्टियां हुई थीं. करण जौहर के घर 8 लोगों की गेट-टुगेदर पार्टी रखी गई थी, जिसमें मलाइका, अमृता, करीना, अर्जुन कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, आलिया भट्ट शामिल हुए थे. वहीं रिया के घर हुई प्री क्रिसमस पार्टी में मलाइका, करिश्मा, अमृता, करिश्मा, मसाबा गुप्ता, पूनम दमानिया ने शिरकत की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved