img-fluid

बॉलीवुड में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, अब Shanaya Kapoor हुई कोरोना संक्रमित

December 16, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) ने बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) को फिर एक बार दहशत में डाल दिया है. करीना कपूर (Kareena kapoor)और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)आने के बाद से अन्य सेलेब्स कोविड-19 से संक्रमित (Celebs infected with Covid-19) पाए गए. इसमें संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर(Sanjay Kapoor’s wife Maheep Kapoor) का नाम भी शामिल है. अब महीप की बेटी शनाया कपूर(Shanaya Kapoor corona positive ) भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. शनाया कपूर(Shanaya Kapoor) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.



शनाया कपूर(Shanaya Kapoor) ने लिखा- ‘मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं. मुझमें हल्के लक्षण हैं पर मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. चार दिन पहले किए गए टेस्ट में, मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, प्रीकॉशन के लिए जब दोबारा टेस्ट किया तो पॉजिटिव आया. मैं डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं. अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं, तो अनुरोध करती हूं कि प्लीज अपना टेस्ट करवा लें. सभी सुरक्ष‍ित रहें!’

कोरोना की चपेट में अब तक करीना कपूर, उनकी मेड, अमृता करोड़ा, महीप कपूर, काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और अब शनाया कपूर आ चुकी हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और आलिया भट्ट का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
इस संक्रमण की शुरुआत कहां और किस्से हुई इसका तो पता नहीं, पर करण जौहर की पार्टी जरूर हाईलाइट हो गई. दरअसल, बीते दिनों बॉलीवुड सेलेब्स की दो पार्ट‍ियां हुई थीं. करण जौहर के घर 8 लोगों की गेट-टुगेदर पार्टी रखी गई थी, जिसमें मलाइका, अमृता, करीना, अर्जुन कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, आलिया भट्ट शामिल हुए थे. वहीं रिया के घर हुई प्री क्रिसमस पार्टी में मलाइका, करिश्मा, अमृता, करिश्मा, मसाबा गुप्ता, पूनम दमानिया ने शिरकत की थी.

Share:

इस सिंगर को बचपन में लगा था पोर्न देखने का चस्‍का, बोली- बर्बाद कर दिया

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। ग्रैमी विजेता गायिका(Grammy winning singer) बिली इलिश (Billie Eilish) ने बताया कि कैसे पोर्न (Porn) देखना किसी व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है. एक इंटरव्यू में बिली इलिश (Billie Eilish) ने खुद के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी इसी पोर्न की वजह से ‘तबाह’ (‘Destroyed’ by porn) हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved