नई दिल्ली। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के साथ अपने बच्चों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. बेबो की हाल ही में एक किताब प्रेग्नेंसी बाइबल (Pregnancy Bible) आई है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में कई राज खोले हैं. किताब में छोटे नवाब जहांगीर (Jahangir) के नाम का भी जिक्र है, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. मां बनने से पहले हर लड़की की तरह करीना (Kareena) को भी ये डर था कि प्रेग्नेंसी के बाद उनकी फिगर जरूर बदलेगा और इसका असर उनके करियर पर आ सकता है. सैफ अली खान ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि आखिर किस तरह से बॉलीवुड (Bollywood) में महिलाओं के लिए चैलेंज पुरुषों से अलग होते हैं.
आम लड़की हो या कोई सेलिब्रेटी मां बनना किसी के लिए आसान नहीं होता है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को भी ये चिंता थी कि शादी और फिर प्रेग्नेंसी से उनके शरीर में बदलाव आ सकते हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि कैसे महिलाओं को शादी और फैमिली प्लानिंग को लेकर कड़े फैसले लेने पड़ते हैं, क्योंकि इसका वास्ता पूरी तरह से उनके करियर के साथ जुड़ा होता है.
करीना के मन में आया था सरोगेसी का ख्याल
सैफ ने करीना की प्रेग्रेंसी को याद करते हुए बताया कि करीना ने सरोगेसी का विकल्प भी सोचा था. उन्होंने बताया जब करीना ने डेटिंग शुरू की थी तब उनका साइज जीरो था और फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम भी अच्छा मिल रहा था. ऐसे में अगर उन्होंने प्रेग्नेंट होने का फैसला लिया तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन चीजों को लेकर हैरान रहती थीं क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता था.
इसलिए हुईं मां बनने के लिए तैयार
एक्टर मे आगे बताया, जब पहली बार मैंने उससे बच्चों के बारे में बात की तो वो जरा चकित थी और उसने कहा कि शायद वो सेरोगेसी की तरफ झुके. लेकिन फिर उसे इस बात का एहसास हुआ कि जीवन में हर चीज के लिए 100 प्रतिशत देना जरूरी है और जब करीना ने मन बना लिया तो फिर कोई दिक्कत ही नहीं थी.
शादी के चार बाद दिया तैमूर को जन्म
आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और फिर 16 अक्टूबर साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के चार साल बाद करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर को जन्म दिया. वहीं, इसी साल फरवरी में उन्होंने अपने छोटे बेटे का जन्म दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved