img-fluid

लूट का तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहुँच गया

April 28, 2022

  • मकान तोडऩे का डर दिखाया तो… परसों तड़के गुजरात से आए यात्री से माल गोदाम के समीप की थी लूट की वारदात-500 रुपए खर्च कर दिए थे

उज्जैन। परसों तड़के गुजरात से आए एक व्यक्ति से माल गोदाम के समीप तीन बदमाशों ने मारपीट की और उसके रुपए लूटकर भाग निकले थे। बदमाशों की बाईक पीडि़त ने पहचान ली थी और उस पर आधार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी फरार था जिसके परिजनों को पुलिस ने सूचना भेजी की कल सुबह तुम्हारा मकान तोड़ देंगे। इस डर से आरोपी पुलिस के हाथ आ गया। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि राजगढ़ निवासी प्रेमसिंह सेन गुजरात में काम करता है और परसों सुबह 4 बजे वह गुजरात से उज्जैन पहुँचा था। इस दौरान तीन बदमाश उसके पास आए और मारपीट कर उसका पर्स छीनकर भाग निकले।


इसके बाद प्रेमसिंह ने थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई और पुलिस बताया कि बदमाश जिस बाईक से भागे हैं उस पर लिखा है अपनो से सावधान। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की और वारदात वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया था लेकिन एक आरोपी गोपाल पिता सरदार निवासी ढोली मोहल्ला फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह हाथ नहीं आया। इस पर पुलिस ने जीवाजीगंज थाने के सामने रहने वाले आरोपी के परिवार को कल बताया कि तुम्हारा मकान कल तोड़ दिया जाएगा। मकान टूटने के डर से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहुँच गया। पुलिस ने उसके कब्जे से साढ़े 3 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं जबकि 500 रुपए उसने खर्च कर दिए हैं।

Share:

युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन-2 प्रतियोगिता को उज्जैन में लाँच किया

Thu Apr 28 , 2022
प्रतियोगिता में जीतने वाले को पार्टी का यूथ प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा उज्जैन। युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल सीजन 2 आज उज्जैन में पत्रकार वार्ता के माध्यम से लांच किया गया है। भारतीय युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता मध्यप्रदेश प्रभारी पराग शर्मा बुधवार को उज्जैन पहुंची जिन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved