जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्रातंर्गत पिपरिया स्थित एसबीआई के एटीएम में बीती देररात अज्ञात तीन बदमाशों ने चोरी का प्रयास करना चाहा, जैसे ही आरोपियों ने कैश लॉक को खोलने की कोशिश की वैसे ही अलर्ट का मैसेज सिक्योरिटी एजेंसी के पास पहुंच गया, जिन्होने तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पूर्व ही आरोपी नौ दो ग्यारह हो गये। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।खमरिया टीआई निरूपा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपरिया स्थित एसबीआई का एटीएम है। जहां रात्रि 12 बजे के बाद से 1 बजे के बीच तीन अज्ञात आरोपी पहुंचे और उन्होने एटीएम को खोलने का प्रयास किया। जैसे ही आरोपियों ने कैश लॉक को टच किया वैसे ही उसका अर्लटनेश का मैसेज सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों तक पहुंचा। जिन्होने तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे। एटीएम से किसी प्रकार की राशि नहीं निकली है, लेकिन उसमे छेडख़ानी कर कैश लॉक खोलने का प्रयास किया गया है। आरोपियों के फुटेज कैमरे में कैद हो गये, जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved