बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर बैतूलबाजार (Betulbazar town near to district headquarter) के गायत्री मंदिर में बीते दिवस मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों चोरों के पास से मंदिर की दानपेटी (temple donation box) से चोरी किए गए 15 सौ रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जंहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ाए चोर बैतूलबाजार टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस कृषि मंडी के पास बताए स्थान पर पंहुची और दोनो युवकों पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की। इस दौरान इन चोरों ने बताया कि रात में गायत्री मंदिर की दान पेटी तोड़कर पैसे चुराए थे और दूसरी जगह चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे। सीसीटीवी में तीन चोर दिखाई दे रहे थे। चोरी में दो आरोपी राहुल पिता रमेश खडिय़ा (19) निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बैतूल एवं संतोष पिता किसनु सलामे (19) निवासी घुटीगढ़ है।
आदतन है आरोपी बैतूलबाजार टीआई संतोष मर्सकोले ने बताया कि संतोष सलामे पहले भी एक चोरी की घटना में पकड़ा था। दोनों आरोपियों के पास से दान पेटी से चुराए 15 सौ रुपये बरामद हुए है पुलिस ने आरोपियों पर धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जंहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।