img-fluid

देवास में पकड़ाए चोरों ने इंदौर में भी वारदात कबूली

  • April 13, 2025

    इंदौर। देवास पुलिस ने हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर के तीन चोरो को गिरफ्तार कर साढ़े पांच लाख का चोरी का माल बरामद किया था। इन चोरों ने इंदौर में भी एक बड़ी वारदात करना कबूल किया है। इसकी जानकारी देवास पुलिस ने इंदौर पुलिस को दी है। अब इंदौर पुलिस भी इनको रिमांड पर लेगी। देवास पुलिस ने नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में आर्मी के जवान के सूने मकान में चोरी करने के मामले में सीसीटीवी फूटेज से तीन चोरों दाबूलूरी लिकिप पिता डी प्रसाद निवासी हैदराबाद, मोहम्मद अशरफ निवासी जम्मू कश्मीर और मुजफ्फर हुसैन निवासी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े पांच लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है।


    दाबूलूरी पर कई राज्यों में 11, और बाकी दोनों पर पांच-पांच केस दर्ज है। इन लोगों ने पूछताछ में इंदौर में भी एक बड़ी चोरी कबूली है। देवास से पहले वे इंदौर में वारदात कर गए थे। इसके अलावा इन लोगों ने देवास की चोरी के बाद भी भोपाल और रायसेन में चोरियां की है। इसके बाद देवास पुलिस ने इंदौर पुलिस को सूचना दी है। अब इंदौर पुलिस भी चोरों को रिमांड पर लेगी और इंदौर की चोरी का माल बरामद करेगी। पहली बार है कि हैदराबाद और कश्मीर की गैग पकड़ी गई है। बताते है कि यह गिरोह आध्रप्रदेश, माहाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और एमपी में पिछले कुछ सालो से सक्रिय है और कई वारदाते की है।

    Share:

    पहले अरेस्ट फिर आर्मी चीफ को फांसी... बांग्लादेश में यूनुस का ये प्लान

    Sun Apr 13 , 2025
    डेस्क: 8 अगस्त 2024… यही वो दिन था जब मोहम्मद यूनुस पेरिस से बांग्लादेश पहुंचे थे. इसी दिन 84 साल के मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कार्यभार संभालने के लिए पेरिस से बांग्लादेश पहुंचे थे. बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमां ने ही उन्हें तख्ती पर बिठाया और आज यूनुस उसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved