• img-fluid

    नमकमंडी की बोहरा बाखल के घर में घुसा चोर पकड़ाया

  • August 14, 2021

    • दो साथी जेवर और नगदी लेकर भाग निकले-कलालसेरी की बाखल से कल दोपहर में 5 लाख चोरी हो गई

    उज्जैन। कल नमकमंडी क्षेत्र की दो बोहरा बाखलों में सूने घरों को बदमाशों ने निशाना बनाया और दोपहर में एक घर में घुसकर वारदात कर गए जबकि रात में एक घर में घुसे चोरों को घर मालिक ने देख लिया तो हल्ला मचाया। इस दौरान चोर के दो साथी सामान लेकर भाग निकले लेकिन दो आरोपी पकड़ में आ गया।
    खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि कलालसेरी क्षेत्र की बोहरा बाखल में रहने वाले मोहम्मद हुसैन पिता कुतुबुद्दीन कल दोपहर में अपने परिवार के साथ इब्राहिमपुरा बाखल में मोहर्रम पर्व के प्रवचन सुनने गए थे। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा हुआ था। इस मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर उनके घर में घुसा और वहाँ से सोने और चाँदी के जेवर सहित 5 लाख का सामान चुरा ले गया। दोपहर ढाई बजे जब मोहम्मद हुसैन अपने घर लौटे तो उन्हें ताले टूटे मिले और घर से जेवर चोरी होने की जानकारी मिली। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच की लेकिन अभी तक वारदात करने वालों का पता नहीं चला। उल्लेखनीय है कि दोपहर के समय मोहर्रम पर्व के दौरान बोहरा बाखल में सन्नाटा पसरा रहता है। इसी तरह की दूसरी घटना कल रात 9 बजे क्षेत्र की मदारपुरा बाखल में हुई। यहाँ रहने वाले होजेफा पिता जाकीर हुसैन बहादुर पुरा बाखल में समाज के कार्यक्रम में गए थे और इस दौरान उनके घर में तीन चोर घुस गए। रात में जब वे अपने घर लौटे तो उन्हें घर का पर्दा हिलता दिखाई दिया जिस पर वे तत्काल अंदर पहुँचे और दूसरी मंजिल पर जाकर हल्ला मचाया तो चोर के दो साथी घर से चुराया सामान लेकर भाग निकले लेकिन दो आरोपियों को अन्य लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही खाराकुआ पुलिस मौके पर आ गई तथा पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। होजेफा ने पुलिस ने बताया कि दो बदमाश उनके घर से नकदी रुपए और जेवर लेकर भाग निकले। कुल 5 लाख का सामान चोरी होने की बात होजेफा ने पुलिस को बताई। थानाप्रभारी के.के. तिवारी ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों के नाम बिट्टू उर्फ मोहम्मद हुसैन निवासी जानसापुरा और शाहरुख निवासी विराट नगर हैं। लोगों ने पकडऩे के बाद दोनों की जमकर पिटाई लगा दी थी। पुलिस उनके दो फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

    Share:

    फिर 3 आए Dengue Positive... मरीजों की संख्या 47 हुई

    Sat Aug 14 , 2021
    मलेरिया विभाग के प्रदेश अधिकारी पहुंचे आगर- प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक में दिए निर्देश आगर मालवा। नगर में लगातार डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भी 14 संदिग्ध मरीजों की जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसमें दो 15 वर्ष तक के बच्चे शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved