नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना जिले में एक महिला चलती ट्रेन से कूद गई, जिस वजह से उसे काफी चोंटे आई। महिला दरअसल चोर को पकड़ने के लिए कूदी थी जो उसका फोन लेकर भाग रहा था।
पुलिस के अनुसार महिला कैनिंग उप-जिला अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है। वह गुरुवार की शाम अपने काम से ट्रेन के जरिए वापस जा रही थी। माटला हॉल्ट स्टेशन के पास कैनिंग-सियालदह ट्रेन में एक चोर ने चलती ट्रेन के डिब्बे से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और कूद कर फरार हो गया।
महिला उस चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी और चलती ट्रेन से कूद गई। चलती ट्रेन से कूदने की वजह से वह गिर गई और उसे चोटें भी आई। इस घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर इलाज के लिए कैनिंग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना पर जीआरपी और आरपीएफ एक साथ जांच कर रही है।
जीआरपी सोनारपुर के एक अधिकारी ने बताया- “यह घटना पिछले शाम की है। महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है। हम फोन बरामद करने के लिए कदम उठा रहे हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved