img-fluid

जहां से चुराए 2.45 लाख, वहीं लेटर लिखकर छोड़ा; चोर ने बयां की चोरी की ‘इमोशनल’ कहानी

  • April 08, 2025

    खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone District) में एक व्यक्ति (Person) ने एक दुकान (Shop) से 2.45 लाख रुपये चुरा लिए. दिलचस्प बात यह है कि रामनवमी के दिन की गई इस चोरी के लिए उसने एक माफीनामा भी छोड़ा. चोर ने इस माफीनामे में लिखा कि वह चोरी की रकम 6 महीने के भीतर लौटा देगा. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

    पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने पत्र में इस बात के बारे में भी बताया है कि वह कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और लेनदारों द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण उसने ऐसा किया है. कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक अरशद खान ने बताया कि चोरी की यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात इस थाना क्षेत्र के जमींदार मोहल्ला में जुजर अली बोहरा की दुकान में हुई. उन्होंने बताया कि चोर अपने पीछे एक टाइप किया हुआ पत्र छोड़ गया, जिसमें उसने दुकानदार को भाई बताया.


    सहायक उपनिरीक्षक ने कहा, ‘‘दुकानदार ने हमें बताया कि उसने एक बैग में 2.84 लाख रुपये रखे थे, जिनमें से लगभग 2.45 लाख रुपये चोरी हो गए, जबकि 38,000 रुपये रह गए. पत्र में चोर ने उस काम के लिए माफी मांगी है, जो उसने रामनवमी पर किया था.’’ खान ने बताया, ‘‘उसने (पत्र में) कहा है कि वह पड़ोस में रहता है. उसने यह दावा भी किया है कि उस पर बहुत कर्ज है और लेनदार रोजाना उससे तकादा करते हैं. उसने लिखा कि वह चोरी का सहारा नहीं लेना चाहता था लेकिन उसके पास कोई विकल्प नहीं था.’’

    अरशद खान के अनुसार चोर ने दावा किया है कि उसने केवल वही लिया है जो उसे चाहिए था, जबकि बाकी बैग में ही छोड़ दिया. उसने छह महीने में पैसे लौटाने का वादा किया है और कहा है कि दुकानदार उसे पुलिस को सौंपने के लिए स्वतंत्र है. सहायक उपनिरीक्षक के मुताबिक चोर ने कहा कि उसने पत्र में जो कुछ भी लिखा था वह सच है. खान के मुताबिक चोर ने पत्र में लिखा था, ‘‘अभी मेरे लिए पैसे चुराना बहुत जरूरी है.’’

    Share:

    जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में 4 आतंकियों को आजीवन कारावास, 17 साल पुराना मामला

    Tue Apr 8 , 2025
    जयपुर: सीरियल ब्लास्ट के जिंदा बम केस मामले में चार आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. जयपुर के स्पेशल कोर्ट ने सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और शाहबाज अहमद को दोषी पाया था और मंगलवार (8 अप्रैल) को सजा का ऐलान किया. 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved