img-fluid

पहलगाम हमले के आतंकियों को मिले कड़ी सजा, हम भारत के साथ, अमेरिका का आया बयान

  • April 25, 2025

    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) ने भारत (India) में हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि वह इस दुखद घड़ी में भारत के साथ खड़ा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता (Spokesperson) टैमी ब्रूस ( Tammy Bruce) ने कहा, ‘जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवाद के हर कृत्य की कड़ी निंदा करता है.’



    उन्होंने कहा, ‘हम इस हमले में जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं, घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और चाहते हैं कि इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.’

    ‘स्थिति पर करीबी नजर’
    जब अमेरिका की ओर से हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर कोई स्पष्ट टिप्पणी मांगी गई, तो प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है. टैमी ब्रूस ने कहा, ‘यह एक तेजी से बदलती स्थिति है और हम इसे बहुत करीब से देख रहे हैं.’

    उन्होंने कहा, ‘हम इस समय कश्मीर या जम्मू की स्थिति पर कोई आधिकारिक रुख नहीं ले रहे हैं. फिलहाल मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती.’ बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे जो छुट्टियां बिताने यहां आए थे.

    ट्रंप ने पीएम मोदी से की बात
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि कश्मीर से आ रही खबर सुनकर व्यथित हैं. आतंक के खिलाफ अमेरिका, भारत के साथ खड़ा है. हम इस हमले में जान गंवा चुके लोगों के लिए शांति की प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ हमारा पूरा सहयोग और गहरी संवेदना है.

    Share:

    वैष्णो देवी रूट पर फेक डॉक्यूमेंट्स के साथ पकड़े गए दो घोड़ा चालक, खुद को बताया 'पूरन सिंह', जांच में निकला मनीर हुसैन

    Fri Apr 25 , 2025
    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी (Reasi) जिले में श्री माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) यात्रा मार्ग (route) पर फर्जी दस्तावेजों ( fake documents) के जरिए पोनी सेवा (घोड़े या खच्चर की सुविधा) संचालित करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved