• img-fluid

    रियासी की पहाड़ी पर छुपे हैं बस अटैक में शामिल आतंकी, जंगल खंगाल रही सेना, जांच में जुटी NIA

  • June 10, 2024


    जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी (Reasi) जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों (Pilgrims) की बस पर हमला कर दिया. ये बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी गुफा तीर्थस्थल (Shivkhodi Cave Shrine) से कटरा लौट रही थी. हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी. इस आतंकी हमले में तीन महिलाएं सहित 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए. अब जानकारी आ रही है कि बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी (hill) इलाके में छुपे हुए हैं. ये आतंकी ग्रुप पिछले एक महीने में राजौरी और पुंछ में कई हमले कर चुके हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि हमले में 2-3 आतंकी शामिल थे.


    पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम को करीब छह बजकर 10 मिनट बजे रियासी जिले के पौनी इलाके में आतंकवादियों ने एक तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया. हमले के बाद बस खाई में जा गिरी. इस बस से तीर्थयात्री शिवखोड़ी से कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी.

    प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई आपबीती

    बस में सवार एक पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैंने एक आतंकवादी को बस पर गोलीबारी करते देखा. बस के खाई में गिरने के बाद भी एक आतंकवादी 20 मिनट तक गोलीबारी की थी. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने ये भी कहा कि बस पर 25 से 30 गोलियां चलीं और बस खाई में गिर गई, जबकि दूसरे पीड़ित ने बताया कि उसने लाल मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलियां चलाते देखा. तेरयथ अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने कहा कि हमें शाम 4 बजे निकलना था, लेकिन बस शाम 5.30 बजे निकली और अचानक गोलीबारी होने लगी.

    जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने कहा कि मैं बस चालक के बगल में बैठा था और एक गाड़ी घने जंगलों से नीचे की ओर आ रही था, भी मैंने देखा कि अपने चेहरे और सिर को काले कपड़े से ढके एक व्यक्ति ने बस के सामने आकर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में ड्राइवर घायल हो गया और बस खाई में जा गिरी. उन्होंने कहा कि आतंकवादी बहुत देर तक बस पर गोलियां बरसाते रहे. पीडि़त ने बताया कि हम खाई में असहाय पड़े थे, उसके बाद कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे और हमारी मदद की. उन्होंने कहा कि बाद में कुछ पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे.

    NIA करेगी जांच

    सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस हमले की जांच NIA से कराने का फैसला किया है. आतंकी हमले की जांच के लिए NIA की टीम जम्मू-कश्मीर के रियासी रवाना हो गई है. एनआईए ने एसपी लेवल के अधिकारी स्पॉट पर पहुंचकर जांच करेंगे. एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जाएगी.

    राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा

    इस घटना पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही सब पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं. ये कायरतापूर्ण के खिलाफ अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. राष्ट्र पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

    वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीर्थयात्रियों पर हुए नृशंस आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा. रविवार को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद शाह ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन से बात की और आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया.

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें लगातार स्थिति की निगरानी करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा.

    जारी है सर्च ऑपरेशन

    जानकारी के मुताबिक, बस पर हमला करने वाले ये वहीं आतंकवादियों का ग्रुप है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के कॉर्डिनेट करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. चार लोगों के शव घटनास्थल के पास स्थित अस्पताल में हैं. उन्होंने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मृतकों में से किसी को गोली लगी है या नहीं.

    बता दें कि इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन के लिए रियासी और पड़ोसी राजौरी जिले से सुरक्षा बलों को भेजा गया है.

    Share:

    PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान ने अक्षय कुमार को देखते ही लगाया गले

    Mon Jun 10 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ है। जिसमें देश-विदेश के लोग शामिल हुए। पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम पद के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved