img-fluid

कार्यकाल पूरा होने आया, इंदौर अभिभाषक संघ चुनाव की तारीख ही तय नहीं

October 31, 2023

गत वर्ष 9 नवंबर को हुए थे चुनाव

इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Advocates Association) की मौजूदा कार्यकारिणी का एक साल लगभग पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक वार्षिक चुनाव (annual election) की कोई तारीख तय नहीं हुई है।


संघ के वार्षिक चुनाव गत वर्ष 9 नवंबर को हुए थे और 17 नवंबर 2022 को निर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण कर लिया था। सामान्यत: चुनाव की तिथि से करीब एक माह पहले चुनाव कार्यक्रम घोषित होना चाहिए लेकिन फिलहाल इसके कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अभी तो निर्वाचन अधिकारी के नाम तक ही घोषित नहीं हुए है। इस संबंध में संघ अध्यक्ष गोपाल कचोलिया का कहना है कि कार्यकाल पूरा होने के बाद समय पर चुनाव करा लिए जायेंगे।

आज मतदाता सूची प्रकाशन
इधर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 22 नवंबर को होने जा रहे चुनाव को लेकर आज मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। तीन से छह नवंबर तक नामांकन लिए जाएंगे। 8 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी और 9 नवंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 22 नवंबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना होकर परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदाता सूची में लगभग 1800 अधिवक्ता सदस्य हैं।

Share:

ऐपल ने ‘Scary Fast’ इवेंट में किए बड़े ऐलान, आया नया MacBook Pro, iMac और पावरफुल चिपसेट

Tue Oct 31 , 2023
डेस्क: ऐपल ने अपने ऑनलाइन इवेंट ‘Scary Fast 2023’ में कई बड़े ऐलान कर दिए हैं. कंपनी ने मंगलवार को हुए इस इवेंट में मैकबुक प्रो, कंप्यूटर और M3, M3 Pro और M3 मैक्स चिप को लॉन्च किया है. Apple ने नए M3 चिपसेट के साथ iMac को अपग्रेड करने की भी घोषणा की है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved