मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) के निर्माता प्रशांत नील (Prashant Neel) की अगली फिल्म ‘सालार’ (salar) का टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। टीजर देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। एक मिनट लंबा ये टीजर फैंस को बांधे रखने में कामयाब रहा है। इसमें प्रभास का आख़िरकार एक झलक देखने को मिलती है। टीजर रिलीज होने के आधे घंटे के अंदर ही इसे यूट्यूब पर ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्म ‘सालार’ 28 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के अलावा टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास और प्रशांत नील पहली बार साथ काम कर रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved