img-fluid

Salman Khan की फिल्‍म ‘सिकंदर’ के टीजर ने मचा दिया हंगामा

December 29, 2024

मुंबई। सलमान खान (Salman khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना था। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) के निधन की वजह से मेकर्स ने इसे अगले दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया। आखिरकार अब सिकंदर का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है। उम्मीद के अनुसार ही सिकंदर के लुक में सलमान का जबरदस्त लुक देखने को मिला है।

चर्चा में आया टीजर का डायलॉग
भाईजान की अपकमिंग फिल्म का टीजर (Sikandar Teaser Out) रिलीज होने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों को सलमान का डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आया। इसमें उन्होंने अपने दमदार अंदाज में कहा, ‘सुना है कि बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।’ टीजर में देखने को मिला कि सलमान उन लोगों के छक्के छुड़ा देते हैं, जो उनके ऊपर हमला करने की कोशिश में थे।



यूट्यूब पर छाया सिकंदर का टीजर
सिकंदर का टीजर आते ही यूट्यूबर पर छा गया है। 15-20 मिनट के अंदर ही यूट्यूब पर टीजर को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। इसके साथ ही, यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया टीजर को मिल रही है।


एक यूजर ने लिखा, ‘क्या शानदार टीजर है सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए इंतजार करना मुश्किल है।’ दूसरे का कहना है कि सिकंदर का वीडियो फिल्म में दमदार एक्शन होने का वादा करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, सिकंदर का पावर पैक्ड टीजर रिलीज हुआ है।

फैंस दे रहे हैं अच्छा रिएक्शन
कुछ यूजर्स सलमान की फिल्म के टीजर को साल का सबसे धांसू टीजर भी बता रहे हैं। एक एक्स यूजर ने पोस्ट में लिखा, सिकंदर साल की सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली फिल्म साबित होगी।

सलमान खान के ज्यादातर फैंस उनकी लुक की सराहना करते हुए फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। यूट्यूबर पर भी कमेंट सेक्शन में यूजर्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है। टीजर देरी से आने के बाद भी प्रशंसकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त करने में सफल रहा है।

Share:

South Korea: Plane slips off runway while landing, 47 passengers die in fire, 181 people were on board

Sun Dec 29 , 2024
New Delhi: A plane carrying 181 people crashed in South Korea on Sunday, killing 47 people. The plane went off the runway during landing, causing this major accident. A plane crashed off the runway at Muan International Airport in South Korea, killing 47 people. The report said that the Jeju Air plane had 175 passengers […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved