गंजबासौदा। हाल ही में हुई अतिवृष्टि और बारिश के बाद जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी ग्रामीण अंचलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उनके सामने तबाही का मंजर देखने को मिला कहीं फसलें बर्बाद हो गई कहीं मकान क्षतिग्रस्त हो गए सैकड़ों ग्रामीणों को विस्थापितों का जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। शनिवार को जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना संजय जैन ग्रामीण अंचलों के दौरे पर पहुंची जहां बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के आंसू जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने निकलते देखे गए ।मौके पर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी पीडि़तों को दिया है। इस दौरान बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन के अलावा जनप्रतिनिधि व एसडीएम रोशन राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद रहे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बघर्रू डेम के जल भराव क्षेत्रों का भी जायजा लिया है, उन्होंने बांध की पुल-पुलियों का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक भी पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त है तो यातायात कदापि ना हो, उन्होंने निर्माण ऐजेन्सी के विभागों को भी ततसंबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
विधायक श्रीमती लीना जैन, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कजराई एवं खामखेड़ा के ग्रामवासियों से संवाद कर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की जानकारियां ही प्राप्त नहीं की बल्कि नुकसान का शीघ्र ही सर्वे उपरांत राहत राशि दिलाए जाने से आश्वस्त कराया है। इस दौरान कृषकों के द्वारा सोयाबीन फसल में हुई क्षति की जानकारी दी गई है। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि सर्वे दल आपके गांव में शीघ्र ही आएगा और उन्हें नुकसान की वस्तु स्थिति की जानकारी दें ताकि आरबीसी 6(4) के प्रावधानों के तहत राहत राशि के प्रकरण तैयार किए जा सकें। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टरों की टीम ग्राम में आएगी अत: सभी नागरिक अपने-अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अवश्य कराएं, इसी प्रकार ग्रामों के सभी पेयजल स्त्रोतों का भी शुद्धिकरण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियां जनित ना हो सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved