• img-fluid

    पूरी-सब्जी वाले के यहां GST का पड़ा छापा तो हैरान रह गई टीम

  • June 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक (Maliwada Chowk in Ghaziabad) पर शहर के प्रसिद्ध सैंय्या जी पूरी वाले (Saiyan Ji Puri Wale Ghaziabad) से राज्यकर विभाग ने 17.85 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम करीब एक महीने से एआई टूल्स से नजर रखे हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को दुकान और घर पर छापा मारकर जांच की गई थी।

    राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि कंपाउड स्कीम की जांच के लिए एसओपी जारी किया गया है । एसओपी के निर्देश और एआई टूल्स का प्रयोग करते हुए मालीवाड़ा में कार्य कर रही फर्म सैंया जी पूरी वाले को जांच के लिए चिह्नित किया। करीब एक महीने तक जांच की गई तो पाया कि फर्म सैंय्या जी पूरी वाले द्वारा कंपाउड स्कीम में निर्धारित मानकों का उल्लंघन करते हुए व्यापार किया जा रहा था।



    10 घंटे तक चली छापेमारी
    जीएसटी पोर्टल पर डेटा एनालिसिस किए जाने के बाद विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा फर्म की रेकी की गई। डेटा एनालिसिस में पाई गई कमियों के आधार पर एसआईबी द्वारा फर्म पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। गुरुवार को आठ अधिकारियों की टीम ने सैंय्या जी पूरी वाली के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर जांच की। यह जांच करीब दस घंटे तक की गई।

    जांच में फर्म पर कच्चा और निर्मित माल मिला। इस प्रकार फर्म द्वारा मूलरूप से रेस्टोरेंट के रूप में कार्य किया जा रहा था, जबकि फर्म द्वारा फूड प्रिपरेशन के अंतर्गत जीएसटी में रजिस्ट्रेशन लेते हुए कंपाउंड स्कीम की आड़ में सरकार को कम टैक्स दिया जा रहा था। एसआईबी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद 17.85 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी है।

    Share:

    'भारत-अमेरिका के संबंध समान विचार पर आधारित'- अमेरिकी रक्षा मंत्री

    Sat Jun 1 , 2024
    सिंगापुर। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि भारत-अमेरिता के रिश्ते समान दृष्टि और समान विचार पर आधारित है। इन दोनों देशो के बीच के संबंधों में रफ्तार भी बढ़ेगी। ऑस्टिन की यह टिप्पणी शांगरी ला डायलॉग में द्विपक्षीय संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल पर आई। बता दें कि शांगरी ला डायलॉग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved