• img-fluid

    वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को नहीं मिलती ऑरिजनल ट्रॉफी! 2011 में विवाद के बाद सामने आई थी बड़ी सच्चाई

  • November 19, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है. टीम इंडिया ने इससे पहले 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था और दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. टीम इंडिया ने उस साल मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में फाइनल में श्रीलंका को मात दे दूसरी बार खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

    ये विवाद काफी गहरा गया था और आईसीसी को इसे लेकर सफाई देनी पड़ी थी. ये विवाद उस समय टीम इंडिया के कप्तान धोनी को खिताब जीतने के बाद दी गई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लेकर था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि धोनी को जो ट्रॉफी दी गई है वो ऑरिजनल ट्रॉफी नहीं है बल्कि नकली ट्रॉफी है. इस खबर के सामने आने के बाद बवाल मच गया था.

    आईसीसी को देनी पड़ी थी सफाई
    मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि जो ऑरिजनल ट्रॉफी है वो मुंबई के कस्टम विभाग के पास है और उस ट्रॉफी को पेमेंट को लेकर हुई दिक्कत के चलते नहीं दिया गया. ये खबर जब मीडिया में आई तो फैंस सहित कई पूर्व क्रिकेटर काफी नाराज हुए थे. फैंस ने उस समय आईसीसी के चेयरमैन शरद पवार का पुतला भी चलाया था. लेकिन फिर आईसीसी ने इसे लेकर बयान जारी किया था और अपनी सफाई पेश की थी. आईसीसी ने मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया था और कहा था कि टीम इंडिया के कप्तान धोनी को वर्ल्ड कप जीतने पर जो ट्रॉफी दी गई है वो टूर्नामेंट की ऑरिजनल ट्रॉफी है. आईसीसी ने बताया था कि जो ट्रॉफी दी गई है वो वही है जो क्रिकेट वर्ल्ड कप-2011 के लिए बनी थी और इस पर इवेंट का लोगो भी है.


    आईसीसी ने कस्टम विभाग में जो ट्रॉफी थी उसे लेकर बताया था कि मुंबई के कस्टम विभाग के पास जो ट्रॉफी है वह वो ट्रॉफी है जो आईसीसी के मुख्यालय में रखी जाती है और उसका प्रयोग सिर्फ प्रोमोशनल इवेंट्स के लिए किया जाता है. आईसीसी ने बताया था कि इस ट्रॉफी में आईसीसी का कॉरपोरेट लोगो है न कि 2011 के टूर्नामेंट का लोगो. आईसीसी ने कहा था कि इस ट्रॉफी को आईसीसी के स्टाफ द्वारा वापस दुबई आईसीसी के मुख्यालय में ले जाया जाएगा. यानी आईसीसी ने अपने बयान से ये साफ कर दिया था कि हर वर्ल्ड कप के लिए नई ट्रॉफी बनाई जाती है और जो ऑरिजनल ट्रॉफी होती है वो आईसीसी के मुख्यालय में ही रहती है.

    क्या होता है ट्रॉफी का
    स्पोर्टस्टार की 24 मई 2019 की रिपोर्ट की मानें तो, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है, वहीं जो ऑरिजनल ट्रॉफी होती है वो दुबई में आईसीसी के मुख्यालय में ही रखी जाती है. दोनों में हालांकि बहुत बारीक अंतर रहता है. रिपोर्ट के मुताबिक रेप्लिका ट्रॉफी पर जिस साल ये टूर्नामेंट होता है उसका लोगो बना होता है और ये उसी टूर्नामेंट के लिए बनाई जाती है. 1999 में ऑस्ट्रॅलिया ने जब स्टीव वॉ की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था तब ऑरिजनल ट्रॉफी उठाई थी, लेकिन टीम अपने साथ रेप्लिका ही ले गई थी और ऑरिजनल ट्रॉफी दुबई गई थी. ऑरिजनल ट्रॉफी जो 1999 में स्टीव वॉ ने उठाई थी वो ट्रॉफी टूर और बाकी के प्रोमोशनल इवेंट्स के लिए उपयोग में ली जाती है. बाकी हर बार वर्ल्ड कप के लिए रेप्लिका ट्रॉफी बनती है जिस पर उस साल के इवेंट का लोगो होता है.

    Share:

    अनंत अंबानी ने शाहरुख खान के हाथों में पकड़ाया सांप, वायरल हुआ वीडियो

    Sun Nov 19 , 2023
    मुंबई: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल ने बीते दिन एक शानदार पार्टी होस्ट की. ये पार्टी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया के पहले जन्मदिन के खास मौके के लिए रखी गई थी. 18 नवंबर को दोनों बच्चे एक साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved