img-fluid

World Cup 2023 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

November 14, 2023

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। ये टूर्नामेंट हर 4 साल में एक बार खेला जाता है। इस बार ये वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। खिताब जीतने की रेस में कब सिर्फ 4 टीमें ही बची हैं। ये टीमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हैं। इन सब के बीच नॉकआउट मैचों की शुरुआत से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट के लिए कुल मिलाकर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी रखी गई है।

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच जीतने वाली टीमें 19 नवंबर को खिताब के लिए लड़ेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर मिलेंगे। इसे भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो यह करीब 33 करोड़ रुपए हैं। वहीं, फाइनल की विनर टीम के साथ-साथ हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे। हारने वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी दी जाएगी।


ग्रुप स्टेज पर मैच जीतने वाली टीमों को 40 हजार डॉलर देने का ऐलान भी किया गया है। इसका मतलब ये है कि ग्रुप स्टेज में 1 जीत के बदले 40 हजार डॉलर मिलेंगे। टीम इंडिया की बात करें तो उसने ग्रुप स्टेज में 9 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। इस हिसाब से उसे हर जीते हुए मैच के लिए 40 हजार डॉलर मिलेंगे।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। ये दोनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे।

सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स:

सेमीफाइनल 1: भारत vs न्यूजीलैंड, बुधवार 15 नवंबर, मुंबई

मैदानी अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर

तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन

चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक

मैच रेफरी: एंडी पायक्रॉफ्ट

सेमीफाइनल 2: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, गुरुवार 16 नवंबर, कोलकाता

मैदानी अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन

तीसरा अंपायर: क्रिस गैफनी

चौथा अंपायर: माइकल गफ

मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ

Share:

इसरो के आगे नासा नतमस्‍तक! चंद्रयान-3 की सफलता के बाद माना टॉप पर भारतीय एजेंसी

Tue Nov 14 , 2023
नई दिल्‍ली: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के आगे नासा भी नतमस्‍तक हो गया है। अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी ने कहा है कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारतीय स्‍पेस प्रोग्राम के लिए सम्‍मान अपने शिखर पर पहुंच गया है। इसकी बानगी भी मिलने लगी है। अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे महंगे अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved