डेस्क। वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है। इस सीजन का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही थी और उसने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया था। ऐसे में उसने सीधा फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच में हराकर फाइनल में आ रही है।
WPL 2024 का खिताब जीतने से एक कदम दूर
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अब वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं। दोनों ही टीमों की नजर अपने पहले खिताब पर रहने वाली है। खास बात ये है कि इन दोनों फ्रेंचाइजियों की मेंस टीम ने भी अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में सभी फैंस की नजर इस फाइनल पर रहने वाली है। वहीं, इस फाइनल को जीतने वाली टीम को करोड़ों में प्राइज मनी भी मिलने वाली है।
करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी
वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन यानी WPL 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस बनी थी। उसे 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। वहीं, बीसीसीआई ने इस सीजन की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वुमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर, उपविजेता टीम को भी 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।
फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें के स्क्वॉड
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved