उज्जैन। 9 जुलाई को महाकाल मंदिर से कानपुर का दुर्दांत अपराधी विकास दुबे गिरफ्तार हुआ था और उसे उत्तरप्रदेश बॉर्डर तक छोड़ दिया गया था। वहाँ से यूपी एसटीएफ लेकर जा रही थी, इस दौरान वाहन फिसलने के बाद वह भागने लगा जिसका एनकाउंटर हो गया था।
इधर उज्जैन पुलिस इस मामले की जाँच के लिए अलवर और झालवाड़ गई थी जहाँ से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। एएसपी रूपेशकुमार द्विवेदी ने बताया कि विकास दुबे अलवर और झालावाड़ से होकर विडियो कोच बस से उज्जैन पहुंचा था। इस जानकारी के बाद पुलिस का एक दल अलवर और राजस्थान में जाँच के लिए भेजा गया था। वहाँ पहुंचे दल को विकास दुबे के मामले में कुछ सुराग मिले हैं। एएसपी के अनुसार पुलिस टीम के यहाँ पहुँचने के बाद मामले में जानकारी दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved