उज्जैन। यह हमारी व्यवस्थाओं के हाल हैं कि वर्षों तक करोड़ों रुपए जेल कर्मचारियों के खातों में से निकाले जाते रहे और किसी को खबर नहीं लगी। अग्रिबाण ने 4 दिन पूर्व इस पूरे मामले का खुलासा किया था और इसी पृष्ठ पर प्रमुखता से खबर लगाई थी। इसके बाद पूरा तंत्र हरकत में आया और जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जेल में लगभग 14 करोड़ के गबन के मामले की जाँच करने के लिए जेल डीजी अरविंद कुमार ने एक जाँच टीम गठित की है जिसमें डीआईजी मंशाराम पटेल एवं अन्य सदस्य हैं। कल यह टीम शाम को भैरवगढ़ जेल पहुँची। टीम ने देर रात तक घोटाले से संबंधित दस्तावेजों और रजिस्टर को देखा और पूरा रिकार्ड जप्त किया। आज सुबह से जाँच की टीम संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी और एक रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट भोपाल डीजी जेल को पेश की जाएगी। इधर डीजी जेल अरविंद कुमार ने बताया जाँच के बाद जिन भी अधिकारी-कर्मचारियों की इस मामले में संलिप्तता मिली तो संबंधित का नाम दर्ज एफआईआर में बढ़ाया जाएगा और उन पर मुकदमा कायम किया जाएगा।
जेल में हड़कंप, घोटाला करने वाला भाग गया
पिछले कई सालों से घोटाला और गबन कर रिपुदमन सिंह रघुवंशी जेल प्रहरियों के खाते में से धोखाधड़ी पूर्वक करोड़ों रुपए निकाल चुका था। शुक्रवार की शाम को उसे जब यह बात पता चल गई थी तो उसने खूब शराब पी और कार्यालय पर आकर जेल प्रहरिहों के सामने रोया भी, इसके बावजूद जेल अधीक्षक ने इस अकाउंटेंट को नजरबंद नहीं किया। इसका परिणाम यह निकला कि अगले दिन अकाउंटेंट रघुवंशी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निजी कार में घर पर ताला डालकर भाग गया। अब इधर पुलिस एफआईआर बयान और आदि दर्ज कर रही है। इतने में धोखाधड़ी करने वाला रिपुदमन सिंह रघुवंशी दूसरे प्रदेशों में पहुंच चुका होगा और पुलिस के हाथ आसानी से नहीं आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved