इंदौर। ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने से मचे हडक़ंप के बाद तीन माह में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के चलते सुस्त पड़ा स्वास्थ्य विभाग (health Department) अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य, जिला प्रशासन (district administration) उन लोगों को तलाश रहा है, जो 1 नवंबर के बाद विदेश यात्रा (foreign travel) से लौटकर शहर या जिले के आसपास मौजूद हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 नवंबर के बाद अभी तक 272 लोग विदेश यात्रा कर लौटे हैं। इन सभी की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री (travel history) तलाशने व इंदौर (Indore) सहित जिले में इनके पते-ठिकाने ढूंढने के लिए प्रशासन ने 38 मेडिकल टीमें (medical teams) बनाई हैं। इनमें 1 डॉक्टर, 1 लैब टेक्नीशियन, 1 नर्स शामिल है। इस तरह 114 स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की टीम उनका पता लगा रही है।
अभी तक विदेश से यात्रा कर वापस लौटकर आए 272 में से 148 लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है। इनमें से 100 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट भी आ चुकी है। सभी 100 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 124 लोगों के पते-ठिकाने तलाशने के लिए 38 टीमें लगातार जुटी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल 6 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं। इस तरह पिछले 10 दिनों में नए 51 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज सामने आए हैं। इनका इलाज एमआरटीबी अस्पताल (MRTB Hospital) में किया जा रहा है। 6 नए मरीजों में 2 भाई-बहन मल्हारगंज (Malharganj) के हैं, जो एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome area) के स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों भाई-बहनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी क्लास में सहपाठियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। कल 15545 लोगों को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 85 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved