इंदौर।नगर निगम (Muncipal Corporation) की रिमूवल टीम (Removal team) ने आज सुबह प्रगति नगर के बगीचे में बनए गए चार कच्चे-पक्के मकानों को ढहो दिया। इसके अलावा राजेंद्रनगर ब्रिज (Rajendra nagar bridge) के नीचे भी कई कब्जे हटाए गए।
पिछले दिनों नगर निगम ने उद्यान की जमीन (Land) पर कब्जे के मामले को लेकर वहां रहने वाले जितेंद्र पिता मांगीलाल और सिद्धार्थ तथा अन्य को नोटिस दिए थे। उक्त लोगों को निगम ने पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri awas youjna) के तहत अलग-अलग मल्टियों में फ्लैट भी आवंटित (allot) कर दिए थे, लेकिन वे वहां जाने को तैयार नहीं थे। प्रगति नगर के उद्यान को संवारने का मामला कब्जेधारियों के कारण अटका पड़ा था, जिसके चलते आज निगम की रिमूवल टीम ने वहां पुलिस बल (Police force) लेकर कार्रवाई शुरू की और चार कच्चे- पक्के मकानों से सामान हटाने के बाद बुलडोजर की मदद से मकान ढहा दिए। निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा राजेंद्रनगर में ब्रिज के नीचे के हिस्से में कई जगह चार से पांच झोपडिय़ां बनाकर कब्जा कर लिया था, उन्हें भी हटा दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved