इंदौर। पारिवारिक फिल्मों और वेब सीरिज के निर्माण के लिए मशहूर राजश्री प्रोडक्शन ने इंदौर की ही कहानी पर एक वेब सीरिज का निर्माण किया है। इंदौर में पिछले डेढ़ महीने से चल रही इसकी शूटिंग को खत्म कर अब प्रोडक्शन टीम लौट गई है। सीरिज की शूटिंग इंदौर के साथ ही उज्जैन में भी की गई।
पिछले कई महीनों से राजश्री प्रोडक्शन इंदौर में शूट को लेकर यहां की लोकशन पर काम कर रहा था। वेब सीरिज ‘बड़ा नाम करेगा…’ की शूटिंग इस दौरान विभिन्न कलाकारों के साथ इंदौर की विभिन्न लोकेशन पर चलती रही। बायपास पर एक निजी बंगले के अलावा सुदामा नगर, राजबाड़ा, गांधी हॉल, 56 दुकान, नारायण बाग, हरिराव होलकर छत्री के अलावा कुछ निजी स्थानों पर इसकी शूटिंग चली, जिसमें मुंबई के साथ ही इंदौर और भोपाल के कुछ कलाकार भी शामिल हुए। वेब सीरिज ‘बड़ा नाम करेगा…’ एक पारिवारिक स्टोरी है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद की गई वेब सीरिज ‘गुल्लक’ के निर्देशक पलाश वासवानी के निर्देशन में ही तैयार किया गया है। शूट खत्म कर टीम ने लौटने से पहले आखिरी सेट पर ही जश्न भी मनाया।
200 से ज्यादा की टीम रही डेढ़ महीने
वेब सीरिज के लिए इंदौर में राजश्री प्रोडक्शन की मुंबई से आई करीब 200 लोगों की टीम डेढ़ महीने तक यहां रही। उज्जैन में भी कुछ चुनिंदा लोकेशन पर तीन दिन शूटिंग की गई। यहां लोकल प्रोडक्शन देख रही ड्रीम वल्र्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि स्थानीय स्तर की भी टीम का सपोर्ट जगह के अनुसार लगा। सबसे अच्छी बात ये रही कि यहां के कलाकारों को भी इस वेब सीरिज में मौका मिला है। हालांकि, प्रमुख किरदार सभी मुंबई से ही रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved