बरनाला: पंजाब के बरनाला जिले के गांव कलाला में धान की पराली की आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की टीम, नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की टीम को भारतीय किसान यूनियन (कादियान) द्वारा बंधक बना लिया गया. किसान फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खुद से चलाकर गांव के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे. इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुए किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. किसान संगठन और ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान की पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ यदि कार्रवाई की गई तो राज्यभर में सड़कों पर पराली जलाकर जाम किया जाएगा. पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई न करने का आश्वासन मिलने के बाद अग्निशमन दल, नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की टीम को छोड़ा गया.
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह ने बताया कि कलाला गांव में एक किसान द्वारा धान की पराली जलाई जा रही थी. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड, नायब तहसीलदार और खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी किसान पर कार्रवाई करने के लिए पहुंच गए. इसका पता चलने के बाद जगसीर सिंह अन्य किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की टीम, नायब तहसीलदार और खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों को खेत में ही बंधक बना लिया. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा धान की पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जगसीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों को जो मशीनें बांटे जाने की बात कही जा रही है, वह मात्र 12% किसानों को ही मिली है. ये मशीनें सही तरह से काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि धान की पराली जलाना किसानों की मजबूरी है और अगर पंजाब सरकार धान की पराली को जलाने नहीं देना चाहती है तो इसके लिए किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. किसान नेता ने बताया कि अगर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी पराली जला रहे किसी भी किसान के खेत में जाएगा तो उनको वहीं पर बंधक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस की सरकार के समय भी किसानों पर इतनी सख्ती नहीं की गई थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पंजाब सरकार द्वारा किसी भी किसान पर पराली जलाए जाने पर कार्रवाई की गई तो पूरे पंजाब की सड़कों पर धान की पराली गिराकर सड़कों को जाम किया जाएगा.
बरनाला के जिला खेतीबाड़ी अधिकारी वरिंदर कुमार ने बताया कि अधिकारियों को बंधक बनाए जाने की सूचना जिला प्रशासन और डिप्टी कमिश्नर को दे दी गई है. डिप्टी कमिश्नर द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों को मौके पर भेजा गया. बरनाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरीश नैयर ने बताया कि पराली जलाने से किसानों और उनके बच्चों के स्वास्थ्य को उतना ही नुकसान होगा जितना की आमलोगों को. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे पराली न जलाएं. पंजाब सरकार द्वारा किसानों के हित में ही यह कार्य किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved