• img-fluid

    शिक्षक को निर्वस्त्र कर जुलूस निकाल डाला

    September 13, 2023

    आकाश इंस्टिट्यूट के दो शिक्षकों पर छात्रा को ट्यूशन के लिए परेशान करने का आरोप

    शिक्षक से बात करने गए परिजनों ने इंस्टीट्यूट पर ही पिटाई कर डाली

    इंदौर। एक छात्रा के परिजन और अन्य लोग आज सुबह एक शिक्षक का जुलूस निकालते हुए उसे थाने (Police Station) तक ले गए। आरोप है कि वह और उसका साथी शिक्षक छात्रा को परेशान करते थे। कल रात छात्रा को उन्होंने फोन पर धमकाया भी था।


    पलासिया स्थित आकाश इंस्टिट्यूट (Aakash Institute at Palasia) में एक छात्रा पढ़ती है। उसका और उसके परिजन का आरोप है कि उसे पढ़ाने वाले टीचर विवेक पाल और शेलेन्द्र पांडे नामक टीचर ने बीते दिनों क्लास के बाहर रोककर कैंटीन में बुलाया और अलग से कोचिंग सहित पढ़ाई कराने का भरोसा दिलाया। जब यह बात छात्रा ने परिजन को बताई तो उनका कहना था कि जब तुम अच्छे इंस्टिट्यूट में कोचिंग करने जाती हो, वहां अच्छी पढ़ाई होती है तो यह दोनों टीचर तुम्हें इस तरह क्यों बोल रहे हैं। छात्रा के परिजन ने टीचरों से संपर्क किया। इसके बाद एक टीचर ने रात को दोबारा छात्रा को फोन लगाकर धमकाया कि तुमने यह बात परिजन को क्यों बताई। आधे घंटे से ज्यादा समय तक टीचर छात्रा से बात करता रहा और उसे धमकाता रहा। इसके बाद रात को परिजन ने दोबारा टीचरों को फोन लगाया कि तुम हमारी बेटी को क्यों धमका रहे हो। इस पर एक टीचर तो लापता हो गया। पांडे नामक टीचर आज सुबह परिजन से जैसे ही पलासिया स्थित आकाश इंस्टिट्यूट के बाहर मिलने पहुंचा तो उनसे उसका विवाद हुआ। इस पर छात्रा के परिजन ने उसकी पिटाई कर दी। टीचर की पिटाई देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को पता चला कि यह टीचर छात्रा को परेशान करता है तो वे भी पिटाई करने वालों के साथ शामिल हो गए और फिर टीचर को निर्वस्त्र कर उसका जुलूस निकाला।

    पहले केवल ट्यूशन का आरोप… पिटाई के बाद बेड टच का आरोप लगा डाला
    पूरे मामले को लेकर छात्रा का कहना है कि उसे कैंटीन में बुलाकर एक बार बैड टच भी किया था। उसके बाद अकसर फोन और मैसेज कर परेशान किया जा रहा था। छात्रा का कहना है कि अकसर वे फोन पर पूछते थे कि कैसी पढ़ाई चल रही है। छात्रा का कहना है कि उसने ने इसकी शिकायत इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट से भी की थी, लेकिन वहां से शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस शिक्षक को पीटते हुए उसका जूलुस निकालते हुए तुकोगंज थाने लाए उसे पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया। उसका एमवाय अस्पताल में मेडिकल कराकर इलाज कराया गया। पुलिस उसके साथी शिक्षक की तलाश में लगी है।

    संदिग्ध है मामला
    इस पूरे मामले में छात्रा और परिजन की भूमिका भी संदिग्ध है। छात्रा ने शिक्षक पर पहले केवल ट्यूशन के लिए दबाव डालने के आरोप लगाए लेकिन जब परिजनों ने शिक्षक पिटाई कर नग्र जुलूस निकाल डाला तब छात्रा ने उस पर बेड टच का आरोप लगा दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच करेगी। जिसमें छात्रा के मोबाइल के मैसेज की भी जांच की जाएगी।

    Share:

    विंटर शेड्यूल, इंदौर को कोई नई उड़ान नहीं, प्रयागराज उड़ान भी बंद होगी

    Wed Sep 13 , 2023
    डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने जारी किया उड़ानों का प्रस्तावित विंटर शेड्यूल, देश के सभी एयरपोट्र्स पर 29 अक्टूबर से होगा लागू इंदौर, विकाससिंह राठौर। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 29 अक्टूबर से देश के सभी एयरपोट्र्स(AIRPORT) पर अगले छह माह के लिए लागू होने वाले उड़ानों के प्रस्तावित विंटर शेड्यूल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved