img-fluid

टमाटर-प्याज की मेहरबानी से बढ़ गया वेज और नॉनवेज थाली का ‘स्वाद’

January 08, 2024

मुंबई: प्याज और टमाटर (Onion and Tomato) की कीमतों (Price) में गिरावट के बाद दिसंबर में शाकाहारी (veg) भोजन की थाली की लागत में तीन प्रतिशत और मांसाहारी (non-veg) थाली की कीमत में पांच प्रतिशत की कमी आई है. एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है.

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (CRISIL Market Intelligence and Analytics) रिसर्च की ‘राइस रोटी रेट’ रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में घर में बनी शाकाहारी और मांसाहारी थाली की दरें क्रमश: तीन प्रतिशत और पांच प्रतिशत घट गईं.

इसमें कहा गया है कि शाकाहारी और मांसाहारी थाली का दाम घटने की वजह प्याज तथा टमाटर का सस्ता होना है. मासिक आधार पर दिसंबर में प्याज के दाम 14 प्रतिशत और टमाटर के तीन प्रतिशत घटे हैं. त्योहारी सीजन के समाप्त होने की वजह से घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली इन सब्जियों के दाम घटे हैं.


ब्रॉयलर की कीमत भी गिरी

रिपोर्ट कहती है कि ब्रॉयलर की कीमत मासिक आधार पर पांच-सात प्रतिशत घटने की वजह से मांसाहारी थाली की लागत अधिक तेजी से घटी है. मांसाहारी थाली की लागत में ब्रॉयलर का हिस्सा 50 प्रतिशत बैठता है.

घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में थाली तैयार करने की कीमतों के आधार पर की जाती है. आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि थाली की कीमत में बदलाव अनाज, दाल, ब्रॉयलर, सब्जियां, मसाले, खाद्य तेल और रसोई गैस की कीमतों के आधार पर आता है.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सालाना आधार पर शाकाहारी थाली की कीमत में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि मांसाहारी थाली की कीमत में चार प्रतिशत की गिरावट आई है. इसमें कहा गया है कि शाकाहारी भोजन की लागत बढ़ने की प्रमख वजह प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमश: 82 और 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

Share:

जिले के 200 किसानों ने कमर कसी उज्जैन को राजमा की सबसे बड़ी मंडी बनाने के लिए

Mon Jan 8 , 2024
राजमा की खेती कर किसानों के लिये प्रेरणा बन रहे है बाड़कुम्मेद के रामेश्वर उज्जैन। जिले के गांव बाड़कुम्मेद के किसान रामेश्वर पाटीदार आलू, प्याज की परम्परागत खेती से हटकर राजमा की खेती कर रहे है और अन्य किसानों के लिये प्रेरणास्त्रोत बनने के साथ ही एक मिसाल भी बन रहे हैं। यही कारण है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved