img-fluid

भारत की टेंशन बढ़ाने वाला टैरिफ आज से लागू, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा- इफेक्टिव इमीडीएटली

  • April 02, 2025

    डेस्क: व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले टैरिफ तुरंत लागू हो जाएंगे, जबकि ऑटो टैरिफ 3 अप्रैल को तय कार्यक्रम के अनुसार लागू किए जाएंगे.

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने व्यापार सलाहकारों के साथ मिलकर टैरिफ योजना को अंतिम रूप देने में मंगलवार का दिन बिता रहे हैं. लेविट ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, टैरिफ की घोषणा कल की जाएगी.”

    प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी व्यापार और टैरिफ टीम के साथ मिलकर अमेरिकी श्रमिकों के लिए एक बेहतर सौदे को सुनिश्चित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर इस बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. लेविट ने यह भी संकेत दिया कि ट्रंप उन देशों और कंपनियों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं जो कम दरें चाहते हैं और कई देशों ने पहले ही राष्ट्रपति से संपर्क किया है.


    लेविट ने कहा, ‘राष्ट्रपति हमेशा फैसले लेने और बातचीत के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन वे यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत चिंतित रहते हैं कि अमेरिकी श्रमिकों को सही और उचित सौदा मिले और वे अतीत की गलतियों को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं.’

    राष्ट्रपति ट्रंप ने लिबरेशन डे के मौके पर रेसिप्रोकल टैरिफ घोषित करने की घोषणा की है . यह घोषणा बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में शाम 4 बजे (स्थानीय समय) होगी. ट्रंप ने 20 जनवरी के बाद से कई आयात शुल्क लगाए हैं, जिसमें कनाडा और मैक्सिको से आयात, धातुओं पर शुल्क, और हाल ही में ऑटोमोबाइल पर शुल्क शामिल हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि कारों पर स्थायी टैरिफ इस गुरुवार से लागू होंगे.

    Share:

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का बड़ा एक्शन, लक्ष्मी प्रिसीजन स्क्रूज कंपनी की 156 करोड़ की संपत्तियां जब्त

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 मार्च 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी प्रिसीजन स्क्रूज प्राइवेट लिमिटेड (M/s Lakshmi Precision Screws Pvt. Ltd.) से जुड़ी 12 अचल संपत्तियां जब्त की हैं. इन संपत्तियों की कुल कीमत 156.33 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये कार्रवाई कंपनी द्वारा केनरा बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved