• img-fluid

    चार और युवतियों की फिल्म बनाने की बात आई सामने, फिल्म का हीरो पत्रकार

  • July 31, 2020


    – युवती और दोनों आरोपियों को लेकर फार्म हाउस जाएगी साइबर की टीम
    – कल साइबर सेल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर किया था खुलासा
    इन्दौर। साइबर सेल इंदौर की टीम ने कल ञ्ज-ह्यद्गह्म्द्बद्गह्य की वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर एक युवती को अपने जाल में फंसाने और फिर वीडियो पोर्न साइट पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। आज साइबर सेल की टीम युवती और दोनों आरोपियों को लेकर फार्म हाउस पर जाएगी, और किस तरह शूटिंग की गई इसकी जानकारी जुटाई जाएगी कल भी टीम वहां पहुंची थी, लेकिन रात होने और फार्म हाउस पर ताला लगा होने के कारण लौट आई थी।

    एसपी साइबर सेल जितेंद्र सिंह ने बताया कि आज साइबर सेल की टीम दोनों आरोपी मिलिंद डावर और अंकित सिंह को लेकर एरोड्रम क्षेत्र में स्थित अजय गोयल के शिमला फार्म हाउस पर जाएगी। इस दौरान पीडि़त युवती को भी वहां ले ले जाया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि किस तरह झांसा देकर उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए फार्म हाउस मलिक अजय गोयल को पुलिस ने आरोपी बनाया है। बताते हैं कि उसकी पीथमपुर में एक फैक्ट्री है। वहीं उसका कहना है कि उसने केवल रू. 25000 किराया लिया है, उसे फोन कर पुलिस ने हाजिर होने के निर्देश दिए। वह फिलहाल सहयोग करने के लिए तैयार है। उसे भी फार्म हाउस पर बुलाया गया है यह फार्म हाउस गोमटगिरी के पास स्थित है

    चारों लड़कियों की फिल्म बनाई गई
    आरोपियों ने कल रात हुई पूछताछ में यह कबूल किया है कि उक्त युवती के अलावा वे इस फार्म हाउस पर चार और लड़कियों की वेब सीरीज बना चुके। अब इन लड़कियों से भी संपर्क किया जा रहा है। आरोपी मुंबई के अशोक सिंह और विजय आनंद पांडे पोयम वीडियो भेजते थे और यह लोग इन वीडियो को पोर्न साइट पर मोटे दामों में भेज देते थे। युवतियों को फिल्म एंट्री देने की बात कर कर उनको नाम मात्र की राशि दी जाती थी। एक टीम इनकी तलाश में भी मुंबई भेजी जा रही है।

    एक आरोपी खुद था फिल्म का हीरो
    जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ और लोगों को भी आरोपी बनाया गया है उनकी तलाश की जा रही है इनमें से एक गजेंद्रसिंह खुद इस फिल्म में हीरो बनाएं पुलिस को उसके ठिकाने से 1 न्यूज़ चैनल का कार्ड मिला है। वह खुद को फिल्म पत्रकार बताता है, उसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Share:

    दिल्ली में डीजल के दाम में बड़ी गिरावट, 8 रुपये की आयी कमी

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली। कच्चे तेल की मांग में सुस्ती बने रहने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 5वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली को छोड़कर बाकि सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कल वाले ही लागू किए गए हैं। कल दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने वैट घटाने का फैसला किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved