काबुल। लंबे समय से तालिबान (Taliban) पर चुप्पी साधे सऊदी अरब (Saudi Arab) की ओर से प्रतिक्रिया आई है। सऊदी अरब का कहना है कि हमें उम्मीद है कि तालिबान एक अच्छी सरकार चलाएगा और अफगानिस्तान (Afghanistan) में शांति और स्थिरता की स्थापना करेगा। हालांकि, विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद (Foreign Minister Prince Faisal bin Farhan Al Saud) ने इसका जिक्र नहीं किया कि आने वाले दिनों में सऊदी अरब का तालिबान के प्रति क्या रुख रहने वाला है और उसे मान्यता दी जाएगी या नहीं।
बाहरी हस्तक्षेप से इतर अफगान के हित में काम करे तालिबान
सऊदी की राजधानी रियाद (Riyadh) में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रिंस फैसल ने कहा कि देश को उम्मीद है कि तालिबान सरकार अफगान के लोगों के हित में काम करेगी और बाहरी हस्तक्षेप को बंद करेगी। वहां की सरकार हिंसा, अराजकता को खत्म करके सभी को सुरक्षा प्रदान करेगी।
काबुल हमले में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना
सऊदी के विदेश मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान काबुल (Kabul) हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी जताई। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं और इस कठिन समय से उबरने और अफगानिस्तान को फिर से स्थापित करने में मदद करते रहेंगे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक तालिबान के शासन के दौरान पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात के बाद सऊदी अरब ही वह तीसरा देश था, जिसने तालिबान सरकार को मान्यता दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved