इंदौर (Indore)। झारखंड (Jharkhand) के एक होटल व्यवसाई को ब्लैकमेल कर 30 लाख की राशि लेने के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए आरपीएफ के बर्खास्त डीएसपी अशोक तिवारी के एक और साथी को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है, उसने ही अश्लील वीडियो क्लिप बना कर भेजी थी।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि बर्खास्त डीएसपी को जब पकड़ा गया तो काफी अकड़ दिखा रहा था और खुद को निर्दोष होने की बात करता रहा, लेकिन उसकी होशियारी ज्यादा देर नहीं चली और वह बाद में सब कुछ उगलने लगा। पूर्व में कुछ लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए वसूल चुका है। आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
उधर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि अशोक तिवारी के एक साथी को भी हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है इसने होटल व्यवसाई से तीन अलग-अलग किस्तों में 30 लाख लिए थे, 2 करोड़ और मांग रहा था, उसका कहना था कि होटल व्यवसायी के कुछ लोग उसके कब्जे में है, उनका एनकाउंटर कर देंगे। पुलिस इस मामले में आरपीएफ से बर्खास्त हुए डीएसपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved