भोपाल। सूर्य के उत्तरायण होने का प्रकृति उत्सव मकर संक्रांति आज शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सूर्योदय के साथ ही घरों, तालाबों के घाट पर स्नान के बाद लोगों ने पूजा-पाठ कर भगवान को तिल-गुड़ के लड्डुओं का भोग लगाया। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड मकर संक्राति पर स्ट्रीट फॉर पीपुल्स चैलेंज के अंतर्गत स्मार्ट रोड पर काइट फेस्टिवल शुरु हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 8 से 10 फीट बड़ी पतंगे रहीं। तेज ठंड और कोहरे के बीच लोग पतंगबाजी का आनंद उठा रहे हैं।वहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ समाज के लोग पोंगल मना रहे हैं। सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य में मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें नजर आ रही हैं। तमिल, तेलुगु, कन्नाड़ समाज के लोग पोंगल और मलयाली भाषी तालपोळी यात्रा निकालेंगे। मलयाली समाज मकर संक्रांति पर 16 प्रकार की पूजा कर रहा है। तमिल, तेलुगु, कन्नड़ समाज के लोग पोंगल मना रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के कारण साउथ इंडियन कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में समाजजन सीमित संख्या में एकत्रित होकर उत्सव मना रहे हैं।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने मकर संक्राति पर डिपो चौराहा के पास श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट रोड पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इस दौरान आसमान पर रंग बिरंगी विशाल आकार की पतंगे उड़ीं। पतंगबाजी के अलावा जुम्बा, क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकसी, साइकिलिंग आदि के इवेंट भी चल रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर तिल, गुड़ और गन्ने के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां प्रतिभागी मकर संक्राति से जुड़े परम्परागत स्वादिष्ट मिष्ठानों का आनंद उठा रहे हैं और सभी को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। स्वच्छता से जुड़े इवेंट्स के प्रतिभागियों को यहां सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved